पाकिस्तान ने अहम टूर्नामेंट से पहले टीम में किया बड़ा बदलाव, नए खिलाड़ी को किया शामिल 

पाकिस्तान एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल की हैट्रिक पूरा करने के इरादे से उतरेगी
पाकिस्तान एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल की हैट्रिक पूरा करने के इरादे से उतरेगी

चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के लिए पाकिस्तान टीम में बदलाव देखने को मिला है। तेज गेंदबाज फातिमा सना की जगह स्पिनर सादिया इकबाल को शामिल किया गया है। 28 वर्षीय सानिया टेक्निकल कमेटी से मंजूरी मिलने के बाद ही टीम के साथ जुड़ेंगी।

Ad

दाएं हाथ की तेज गेंदबाज फातिमा सना को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान चोट लग गयी थी और इसी वजह से अंतिम मुकाबला भी नहीं खेल पाईं थी। उनका एमआरआई कराया गया था, जहां स्कैन और उसके बाद पीसीबी मेडिकल पैनल के मूल्यांकन से यह निष्कर्ष निकला कि तेज गेंदबाज की दाहिनी जांघ में चोट लगी है। इसी चोट के कारण अब फातिमा एशियन गेम्स से भी बाहर हो गई हैं।

पीसीबी ने अपने बयान में फातिमा सना के रिप्लेसमेंट की पुष्टि करते हुए कहा,

28 वर्षीय सादिया एशियन गेम्स की टेक्निकल समिति से मंजूरी के बाद चीन में टीम में शामिल होंगी।

सादिया इकबाल एक स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं। उन्होंने अभी तक खेले 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 5.70 की इकॉनमी से 21 विकेट अपने नाम किये हैं।

महिला क्रिकेट में पाकिस्तान टीम का दबदबा रहा है। पाकिस्तान ने 2010 और 2014 के संस्करणों में महिला क्रिकेट में एशियन गेम्स का स्वर्ण गोल्ड मेडल जीता, जबकि 2018 संस्करण में क्रिकेट शामिल नहीं था, लेकिन इस साल के संस्करण के लिए क्रिकेट की वापसी हुई है। ऐसे में पाकिस्तान की नजर गोल्ड मेडल की हैट्रिक पर होगी।

ICC T20I रैंकिंग और टूर्नामेंट के नियम के अनुसार, पाकिस्तान की महिला टीम 21 से 22 सितम्बर तक होने वाले क्वार्टर फाइनल में भाग लेगी। सेमीफाइनल 24 सितम्बर को खेला जाएगा, जबकि फाइनल 25 सितम्बर को होगा। कांस्य पदक के लिए भी मुकाबला 25 सितम्बर को होगा।

एशियन गेम्स के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम

निदा दार (कप्तान), आलिया रियाज, अनूशा नासिर, डायना बेग, मुनीबा अली, नजीहा अल्वी, नशरा संधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह और उम्म-ए- हानी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications