"पाकिस्तान को भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत नहीं जाना चाहिए," पाकिस्तानी दिग्गज का आया बयान

Pakistan v Sri Lanka - Final DP World Asia Cup
अगला एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में होना है

अगला एशिया कप (Asia Cup) पाकिस्तान में होना है और इसे लेकर बीसीसीआई ने अपना रुख साफ कर दिया है। बोर्ड ने कहा है कि भारतीय टीम (Indian Team) वहां खेलने के लिए नहीं जाएगी। इसको लेकर अब पाकिस्तान से बयान आया है। पाकिस्तान के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सईद अनवर ने प्रतिक्रिया दी है।

अनवर ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया और कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय टीमें पाकिस्तान आती हैं और खिलाड़ी पीएसएल में खेलने के लिए आते हैं, तो बीसीसीआई को क्या दिक्कत है। अगर बीसीसीआई किसी तटस्थ स्थान पर जाना चाहती है, तो पाकिस्तान को भी अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप की लिए न्यूट्रल वेन्यू के लिए जाना चाहिए।

गौरतलब है कि बीसीसीआई की वार्षिक मीटिंग के बाद बोर्ड सचिव जय शाह ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि एशिया कप के लिए न्यूट्रल वेन्यू कोई नई बात नहीं है। हम पाकिस्तान में नहीं जाएंगे। मैंने फैसला लिया है कि हम न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे।

जय शाह की तरफ से यह साफ संदेश पीसीबी को दिया गया है। इसके पीछे कारण साल 2018 का एशिया कप हो सकता है। उसमें पाकिस्तान की तरफ से अड़ंगा लगाया गया था। बाद में टूर्नामेंट को भारत से शिफ्ट करते हुए यूएई लेकर जाया गया था। उस एशिया कप में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी।

हाल ही में हुआ एशिया कप श्रीलंका में होना था लेकिन राजनीतिक उठापटक के बीच टूर्नामेंट को यूएई शिफ्ट कर दिया गया था। इसमें श्रीलंकाई टीम ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराते हुए ख़िताब जीता था।

Quick Links

Edited by निरंजन