Australia A vs India A, 1st unofficial Test: भारतीय क्रिकेट टीम कुछ ही दिनों के बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही है। इससे पहले कंगारू सरजमीं पर ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारत-ए की टीम ऑस्ट्रेलिया-ए का सामना कर रही है। दोनों ही टीमों के बीच पहला अनऑफिशयल टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसके दूसरे दिन भारत-ए ने कंगारू ए टीम को जोरदार जवाब दिया है। जहां दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत-ए ने वापसी कर ली है।
इस 2 मैचों की अनाधिकृत टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन भारत-ए की टीम पहली पारी में सिर्फ 107 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। जिसके बाद भारत-ए के गेंदबाजों ने भी कमाल करते हुए ऑस्ट्रेलिया-ए को पहली पारी में 195 रन के स्कोर पर ही ऑलआउट कर दिया और उन्हें ज्यादा बड़ी लीड नहीं लेने दी। जिसके बाद भारत-ए ने दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 208 रन का स्कोर खड़ा कर दिया है।
भारत-ए ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ पहले अनाधिकृत टेस्ट में की वापसी
भारत-ए की पहली पारी 107 रन के स्कोर पर ही निपटने के बाद पहले दिन ऑस्ट्रेलिया-ए के 99 रन के स्कोर पर ही 4 विकेट झटक लिए थे। दूसरे दिन इंडिया-ए के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन जारी रखा और मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा के आगे पूरी टीम 195 रन बनाकर ही ढेर हो गई। भारत-ए के लिए मुकेश कुमार ने 6 विकेट झटके, तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को 3 विकेट हासिल हुए। कंगारू की ए टीम की तरफ से कोई बल्लेबाज फिफ्टी भी नहीं लगा सका।
साई सुदर्शन और देवदत्त पडीक्कल दूसरी पारी में जमे
इसके बाद भारत-ए ने दूसरी पारी शुरु की, लेकिन अभिमन्यु ईश्वरन 12 रन और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने। लेकिन इसके बाद साई सुदर्शन और देवदत्त पडीक्कल ने कमाल की बल्लेबाजी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया-ए टीम को इसके बाद विकेट नहीं दिया और दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 208 रन का स्कोर खड़ा कर 120 रनों की बढ़त बना ली है। क्रीज पर साई सुदर्शन 96* और देवदत्त पडीक्कल 80* रन के स्कोर पर जमे हुए हैं।