टीम की हार के बावजूद जीता दिल, जबरदस्त शतक लगाकर इंडियन टीम के लिए पेश की दावेदारी

साई सुदर्शन ने शानदार शतक लगाया (Photo Credit - @BCCIdomestic)
साई सुदर्शन ने शानदार शतक लगाया (Photo Credit - @BCCIdomestic)

Sai Sudarshan Briiliant Century In Duleep Trophy 2024 : भारत और बांग्लादेश के बीच एक तरफ जहां चेन्नई में टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा था। वहीं दूसरी तरफ अनंतपुर में दलीप ट्रॉफी के भी मुकाबले खेले जा रहे थे। इस दौरान कई ऐसे खिलाड़ी थे जो शानदार प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा का परिचय दे रहे थे और इसके साथ ही इंडियन टीम के लिए भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे। इन्हीं में से एक खिलाड़ी थे साई सुदर्शन, जिन्होंने इंडिया सी की तरफ से खेलते हुए मुश्किल परिस्थितियों में बेहतरीन शतक लगाया। हालांकि उनकी टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद साई सुदर्शन की काफी तारीफ हो रही है।

साई सुदर्शन की अगर बात करें तो दलीप ट्रॉफी में वो ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया सी की टीम का हिस्सा थे। इस टीम का सामना राउंड 3 में मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली इंडिया ए से हुआ। इस मुकाबले में इंडिया सी को 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इंडिया सी की टीम 350 रनों के टार्गेट का पीछा कर रही थी लेकिन चौथी पारी में सिर्फ 217 रन बनाकर आउट हो गई।

साई सुदर्शन ने खेली 111 रनों की जबरदस्त पारी

टार्गेट का पीछा करने उतरी इंडिया सी की शुरुआत अच्छी रही थी। टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए थे। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बाद पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई और देखते ही देखते 217 रन तक टीम ऑल आउट भी हो गई। इस बीच साई सुदर्शन जरूर एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने 206 गेंद पर 12 चौके की मदद से 111 रनों की शानदार पारी खेली। साई सुदर्शन एक छोर पर टिके रहे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला।

साई सुदर्शन भले ही अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए लेकिन अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से टीम इंडिया के लिए दावेदारी जरूर पेश की है। केएल राहुल के खराब फॉर्म को देखते हुए साई सुदर्शन एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें लगातार बेहतर करना होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now