साई सुदर्शन vs तिलक वर्मा: IPL में 26 मैच के बाद किसका पलड़ा रहा भारी? जानिए दोनों के आंकड़े 

Neeraj
तिलक वर्मा और साई सुदर्शन में कौन बेहतर? (photo credit- X/@sais_1509/@TilakV9)
तिलक वर्मा और साई सुदर्शन में कौन बेहतर? (photo credit- X/@sais_1509/@TilakV9)

Sai Sudarshan vs Tilak Varma in IPL: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत IPL 2025 में होने वाली है। अहमदाबाद में होने जा रहे इस मैच से दोनों ही टीमें वर्तमान सीजन में अपनी पहली जीत हासिल करने की कोशिश करेंगी। दोनों टीमों के पास कुछ बेहतरीन बल्लेबाज हैं। गुजरात के पास साई सुदर्शन और मुंबई के पास तिलक वर्मा के रूप में दो युवा बल्लेबाज ऐसे हैं जिनके प्रदर्शन पर इस मैच में सबकी निगाहें रहने वाली हैं। इन दोनों ही बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने अपने अब तक के IPL करियर में शानदार प्रदर्शन किया है। इन दोनों का प्रदर्शन आने वाले मैच का रिजल्ट तय कर सकता है। आइए जानते हैं इन दोनों में बेहतर बल्लेबाज कौन है।

Ad

साई सुदर्शन vs तिलक वर्मा: 26 IPL मैचों के बाद तुलना

23 साल के सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस के लिए अब तक खेले 26 IPL मैचों में 48.17 की औसत के साथ 1108 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और सात अर्धशतक निकल चुके हैं। इस लीग में उनकी स्ट्राइक रेट 141 से अधिक की है। पिछले सीजन 12 मैचों में उन्होंने 527 रन बनाए थे। वह गुजरात की बल्लेबाजी के अब काफी अहम सदस्य बन चुके हैं।

तिलक की बात करें तो उन्होंने मुंबई के लिए पहली 26 IPL पारियों में केवल 765 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी औसत 38.25 की रही थी। तिलक ने अपने रन 144 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे तो साई से थोड़ी अधिक है। हालांकि, औसत के मामले में साई उनसे आगे हैं। तिलक के बल्ले से इस अवधि में केवल तीन अर्धशतक निकले जिसमें नाबाद 84 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। शतक और अर्धशतक के मामले में भी साई उनसे कहीं आगे दिख रहे हैं।

हालांकि, इस तुलना में एक बात ध्यान में रखने वाली है कि साई ने गुजरात के लिए अपनी अधिकतर पारियां ओपनर बल्लेबाज के रूप में खेली हैं तो वहीं तिलक को शुरू में टॉप ऑर्डर में खेलने का मौका नहीं मिला था। शुरुआत में तिलक को चार और पांच नंबर पर खेलने का ही मौका मिलता था। हालांकि, इसके बावजूद आंकड़ों के लिहाज से साई पहले 26 IPL मैचों के बाद तिलक से बेहतर बल्लेबाज नजर आ रहे हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications