Sai Sudharshan Injury Update: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस को बीती रात इस सीजन की पहली जीत मिली। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक शानदार जीत हासिल की और इस सीजन में अपना खाता खोला। हालांकि जीत के बावजूद गुजरात के लिए एक चिंताजनक खबर सामने आई है। शानदार फॉर्म में चल रहे उनके स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन को चोट लगी है। वह इस चोट के कारण पूरे सीजन से भी बाहर हो सकते हैं। हालांकि फिलहाल कुछ भी कह पाना थोड़ा मुश्किल है। आईए जानते हैं सुदर्शन को कैसे चोट लगी और उनकी चोट किस तरह की है।
मुंबई की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तो पारी के नौवें ओवर में सूर्यकुमार यादव ने डीप मिडविकेट की दिशा में एक करारा शॉट लगाया था। इसे रोकने के लिए सुदर्शन ने डाइव लगाया लेकिन गेंद को रोकने में सफल नहीं हो पाए। डाइव लगाते ही वह दर्द से कराह उठे और वहीं बाउंड्री के किनारे ही लेट गए। इस दौरान उन्होंने अपने दाएं पैर के हैमस्ट्रिंग को पकड़ रखा था। तुरंत ही फिजियो वहां दौड़कर आए और उन्होंने सुदर्शन को चेक किया। हालांकि दर्द बहुत अधिक होने की वजह से सुदर्शन को मैदान से बाहर जाना पड़ा। इस दौरान देखा गया कि सुदर्शन को दो लोग सहारा देकर बाहर लेकर गए।
अगर सुदर्शन को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी होगी और यह गंभीर हुई तो सीजन के बचे हुए मैचों में उनका हिस्सा ले पाना मुश्किल हो जाएगा। हालांकि अभी तक उनकी चोट को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। फ्रेंचाइजी ने अब तक यह नहीं बताया है कि उनकी चोट किस तरह की है और कितनी गंभीर है। हालांकि जो सीन देखने को मिला था उसके हिसाब से सुदर्शन के लिए काफी मुश्किलें हो सकती हैं। यदि सुदर्शन की चोट गंभीर हुई तो ये गुजरात के लिए भी बड़ा झटका होगा क्योंकि इस सीजन के पहले दो मैचों में सुदर्शन ने लगातार दो अर्धशतक लगाए हैं। सुदर्शन इस टीम के सबसे निरंतर बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने लगातार टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है और अगर कुछ मैचों के लिए भी वो बाहर हुए तो ये गुजरात के लिए काफी बड़ा झटका हो सकता है।