टीम इंडिया से ड्रॉप किए गए बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी, जड़ा धुआंधार शतक; लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची टीम 

साई सुदर्शन ने क्वालीफ़ायर 1 में जोरदार पारी खेली (Photo Credit: Disney+Hostar, X/@sais_1509)
साई सुदर्शन ने क्वालीफ़ायर 1 में जोरदार पारी खेली (Photo Credit: Disney+Hotstar, X/@sais_1509)

Sai Sudharsan century: मंगलवार को तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 में क्वालीफ़ायर 1 मुकाबला खेला गया, जो हाई स्कोरिंग रहा। इस मुकाबले में लाइका कोवई किंग्स ने आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस ने पहले खेलते हुए 200/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में लाइका कोवई किंग्स ने 18.5 ओवर में 201/3 का स्कोर बनाया। लाइका कोवई किंग्स के बल्लेबाज साई सुदर्शन को बेहतरीन शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस के बल्लेबाजों ने किया दमदार प्रदर्शन

आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले को उनके ओपनिंग बल्लेबाजों ने पूरी तरह सही साबित किया। अमित सात्विक और तुषार रहेजा की जोड़ी ने पावरप्ले में 59 रन जोड़े और फिर टीम ने बिना किसी नुकसान के 10वें ओवर में 100 रन पूरे किए। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़े। इस साझेदारी का अंत रन आउट से हुआ और तुषार 31 गेंद पर 55 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। कुछ देर अमित भी आउट हो गए और उनके बल्ले से 42 गेंद पर 67 रन आए।

मध्यक्रम से मोहममद अली ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और 23 गेंद पर 45 रन की आक्रामक पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इस तरह टीम 200 से ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल रही। लाइका कोवई किंग्स की तरफ से कप्तान शाहरुख़ खान और झटवेध सुब्रमण्यम ने एक-एक विकेट हासिल किया।

खराब शुरुआत के बावजूद लाइका कोवई किंग्स ने दर्ज की बड़ी जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए लाइका कोवई किंग्स को पहली ही गेंद पर झटका लगा और ओपनर जीवी विग्नेश अपना खाता खोले बिना ही आउट हो गए। दूसरे ओपनर एस सुजॉय भी कुछ खास नहीं कर पाए और 19 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद, सुरेश कुमार भी 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यहां से साई सुदर्शन ने मुकिलेश के साथ मोर्चा संभाला और इन दोनों ने 148 रन की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 19वें ओवर में जीत दिला दी। सुदर्शन ने जबरदस्त शतक जड़ा और 56 गेंद पर नाबाद 123 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और इतने ही छक्के भी शामिल रहे। वहीं, मुकिलेश ने 31 गेंद पर 48 रन की नाबाद पारी खेली।

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now