3 खिलाड़ी जो भारत के लिए बन सकते हैं नंबर तीन के सबसे अच्छे विकल्प, चेतेश्वर पुजारा के बाद से लगातार परेशान टीम इंडिया

Neeraj
भारत खोज रहा नंबर 3 का बेस्ट विकल्प
भारत खोज रहा नंबर 3 का बेस्ट विकल्प

Team India best number 3 option: टेस्ट क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम बदलाव से गुजर रही है। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के जाने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास ले लिया है। टीम के चार बल्लेबाज जा चुके हैं और इसकी भरपाई हो रही है। भारत ने ओपनिंग और चार नंबर का विकल्प तो ठोस कर लिया है, लेकिन नंबर 3 बल्लेबाज अब भी उनके लिए चिंता का विषय बना हुआ है। पुजारा के बाद भारत इस स्थान के लिए एक स्थायी नाम तलाश रहा है। करुण नायर को हाल ही में आजमाया तो गया, लेकिन वह निराश कर रहे हैं।

Ad

आइए एक नजर डालते हैं तीन युवा भारतीय बल्लेबाजों पर जो टेस्ट में नंबर तीन पर पुजारा का सटीक विकल्प बन सकते हैं।

#3 अभिमन्यु ईश्वरन

ईश्वरन पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के साथ तो हैं, लेकिन प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पक्की नहीं हो पा रही है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाए हैं और खुद को लंबे फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट के तौर पर स्थापित किया है। लंबी पारियां खेलने में उन्हें महारत हासिल है। टेस्ट क्रिकेट के हिसाब से उनका खेल काफी बेहतरीन है जिसमें दमदार डिफेंस, धैर्य और लगन शामिल है। इंडिया A के टूरों पर लगातार रन बनाकर उन्होंने ये भी साबित किया है कि वह विदेशी परिस्थितियों में भी काम कर सकते हैं।

#2 देवदत्त पड़िक्कल

पड़िक्कल को आमतौर पर लिमिटेड ओवर्स खिलाड़ी माना गया, लेकिन हालिया फर्स्ट-क्लास सीजनों में उन्होंने लंबे फॉर्मेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है। पड़िक्कल टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं और उनका खेल तेज और स्पिन दोनों तरह के गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा है। आक्रामक अंदाज उन्हें टेस्ट में विपक्ष पर दबाव बनाने वाला खिलाड़ी बना सकता है।

#1 साई सुदर्शन

सुदर्शन ने हाल ही में इंग्लैंड के वर्तमान दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन एक मैच के बाद ही उन्हें बाहर कर दिया गया। सुदर्शन ने घरेलू क्रिकेट में निरंतरता दिखाई है और उनके पास काफी धैर्य है। उन्होंने इंडिया A के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे उनके फर्स्ट-क्लास अनुभव में विश्वसनीयता जुड़ती है। सुदर्शन हमेशा बड़े स्कोर के लिए तैयार रहते हैं। उनकी स्टाइल थोड़ी बहुत राहुल द्रविड़ की याद दिलाती है जिसमें कम आक्रामकता और ज्यादा नियंत्रण होता है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications