PES vs QUE Dream 11 Captain Prediction: पाकिस्तान सुपर लीग का 10वां सीजन शुरू हो चुका है और दूसरे ही दिन डबल हेडर खेला जाना है। दिन के पहले मुकाबले में बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी का सामना सउद शकील की कप्तानी वाली क्वेटा ग्लेडिएटर्स से होने वाला है। दोनों ही टीमों के पास कुछ अच्छे घरेलू और विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में यह मुकाबला काफी जोरदार हो सकता है। इस मैच में कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं। कुछ खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। एक नजर डालते हैं इस मैच की ड्रीम 11 में कप्तान बनाने के लिए तीन बेस्ट विकल्पों पर।
#3 सैम अयूब
पाकिस्तान के युवा ओपनर बल्लेबाज सैम अयूब को कुछ महीने पहले चोट लगी थी जिसकी वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए थे। हालांकि उन्होंने अपनी चोट से पूरी तरह वापसी कर ली है और अब अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे। चोटिल होने के पहले तक अयूब का इंटरनेशनल क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन दिखा था। PSL में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है।
चोट से वापसी करना हमेशा खिलाड़ियों के लिए मुश्किल होता है लेकिन अयूब कोशिश करेंगे कि पहले मैच में ही जोरदार पारी खेल सकें।
#2 फिन ऐलन
हाल ही में जब पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर गई थी तो पांच मैचों की टी-20 सीरीज में ओपनर बल्लेबाज फिन ऐलन का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। ग्लेडिएटर्स की टीम उम्मीद करेगी कि ऐलन अपने उसी फॉर्म को बरकरार रख सकें। पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों में उन्होंने केवल 144 रन ही बनाए थे लेकिन 211 से अधिक की उनकी स्ट्राइक रेट ने काफी बड़ा अंतर पैदा किया था। पहली गेंद से ही बड़ा शॉट लगाने वाले ऐलन अगर पावरप्ले भी खेल जाएंगे तो अपनी टीम को मैच में काफी आगे पहुंचा सकते हैं।
#1 टॉम कोल्हर-कैडमोर
इंग्लैंड के 30 वर्षीय बल्लेबाज कोल्हर-कैडमोर के पास 200 से अधिक टी-20 मैच खेलने का अनुभव है। PSL में भी वो दो सीजन खेल चुके हैं जिनमें से एक सीजन उनके लिए काफी अच्छा रहा था। आक्रामक ओपनर के तौर पर पहचाने जाने वाले इस बल्लेबाज के पास पावरप्ले में बड़े शॉट्स लगाने की क्षमता है। हालिया समय में इन्होंने कुछ टी-20 लीग्स में हिस्सा भी लिया है। ऐसे में उन्हें लय तलाशने में अधिक समय नहीं लगना चाहिए।