जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान शाहीन टीम में युवा विस्फोटक बल्लेबाज सैम अयूब को शामिल किया गया है। टॉप ऑर्डर बल्लेबाज साहिबजादा फरहान इंजरी की वजह से इस दौरे से बाहर हो गए हैं और इसी वजह से उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर सैम अयूब को टीम में जगह दी गई है। 27 साल के साहिबजादा को कराची में ट्रेनिंग कैंप के दौरान दाएं अंगूठे में चोट लग गई थी और वो पूरे टूर से ही बाहर हो गए हैं।
जिम्बाब्वे टूर पर पाकिस्तान टीम को छह वनडे मुकाबले खेलने हैं। इन मैचों का आयोजन 17 से 27 मई तक होगा। इससे पहले पाकिस्तान शाहीन्स का 28 और 29 अप्रैल को लाहौर में दो दिवसीय कैंप भी लगेगा। इसके बाद टीम 30 अप्रैल को लाहौर से हरारे के लिए रवाना हो जाएगी। वहीं सैम और टीम के सलाहकार अब्दुल रहमान दूसरे चार दिवसीय मैच के बाद हरारे पहुंचेंगे। ये मुकाबला 13 मई को खत्म होगा।
सैम अयूब ने अफगानिस्तान के खिलाफ किया था डेब्यू
सैम अयूब की अगर बात करें तो अभी तक उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुछ आठ टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने अपना डेब्यू किया था। इसके बाद वो हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टी20 सीरीज का हिस्सा थे। वहीं पीएसएल में सैम अयूब, बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी का हिस्सा हैं।
इमरान बट्ट की अगुवाई में जिम्बाब्वे टूर के लिए पाकिस्तान शाहींस की टीम इस प्रकार से है।
इमरान बट (कप्तान) (लाहौर), हुसैन तलत (उप-कप्तान) (लाहौर), आमिर जमाल (इस्लामाबाद), अब्दुल वाहिद बंगालजई (क्वेटा), हसीबुल्लाह (क्वेटा), कामरान गुलाम (पेशावर), मेहरान मुमताज (रावलपिंडी), मीर हमजा (कराची), मोहम्मद अली (सियालकोट), मोहम्मद हुरैरा (सियालकोट), मुबासिर खान (इस्लामाबाद), ओमेयर बिन यूसुफ (कराची), कासिम अकरम (लाहौर), रोहेल नजीर (विकेटकीपर) (इस्लामाबाद), शाहनवाज दहानी (लरकाना) और सैम अयूब (कराची, केवल 50 ओवर के मैच के लिए)।
रिजर्व प्लेयर्स - आसिफ महमूद (हैदराबाद), अतहर महमूद (गुजरांवाला), साद खान (हैदराबाद) और वकार अहमद (पेशावर)।