साक्षी पंत ने इमोशनल नोट लिखकर भाई ऋषभ पंत को दी जन्मदिन की बधाई, कहा - 'तुमने मुझे उड़ने के लिए पंख दिए...'

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत और साक्षी की तस्वीर (photo credit: instagram/sakshi.pant)

Indian Cricketer Rishabh Pant Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत आज अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 4 अक्तूबर 1997 को उत्तराखंड में हुआ था। ऋषभ पंत के इस खास मौके पर उनके फैंस जमकर बधाइयां दे रहे हैं। पंत को बचपन से ही क्रिकेट खेलना पसंद था। उन्होंने 2017 में भारत के लिए डेब्यू किया था और आज तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं। इस मुकाम तक आने के लिए पंत को अपने जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ा।

Ad

पिछले कुछ सालों में पंत के साथ जो भी हुआ वह किसी से छिपा नहीं है। भीषण कार एक्सीडेंट , महीनों बेड पर रहने के बाद जिस तरह से ऋषभ पंत ने मैदानी वापसी की है, ऐसा कर पाना हर किसी के लिए संभव नहीं है। ऋषभ की रिकवरी के दौरान के कई वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें ऋषभ का जुनून और उनका संघर्ष साफ दिखा। आज उनके इस खास मौके पर फैंस, साथी खिलाड़ी हर कोई उनको जन्मदिन की बधाई दे रहा है। इसी कड़ी में आज शुक्रवार सुबह ऋषभ पंत की बहन साक्षी ने भी उन्हें सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर प्यारे से कैप्शन के साथ जन्मदिन की बधाई दी।

बहन साक्षी ने शेयर किया पोस्ट

आज का दिन ऋषभ और उनके परिवार के लिए बेहद खास है। इसी खास मौके पर ऋषभ की बहन साक्षी ने आज शुक्रवार सुबह अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर कर प्यार भरे लहजे में ऋषभ को जन्मदिन की बधाई दी। साक्षी ने अपने साथ वाली ऋषभ की तीन तस्वीरें शेयर की और कैप्शन लिखा कि मेरे भैया को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मैं आपसे उम्र में बड़ी हूं, बड़ी होने के बावजूद हमेशा मेरी रक्षा की है! एक ऐसा कंधा बनने के लिए धन्यवाद, जिस पर मैं हमेशा निर्भर रह सकती हूं, चाहे कुछ भी हो। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। मुझे उड़ने के लिए मजबूत पंख देने के लिए धन्यवाद,,जन्मदिन मुबारक हो भैय्यू (आगे हार्ट इमोजी शेयर की)। साक्षी का यह कैप्शन अंग्रेजी में था।

Ad

कार एक्सीडेंट में हो गए थे चोटिल

ऋषभ पंत अपनी बहन के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं, कई इंटरव्यू में भी ऋषभ अपनी बहन का जिक्र कर चुके हैं। बता दें कि पंत का साल 30 दिसंबर 2022 को भयंकर कार एक्सीडेंट हो गया था। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर उनकी कार तेज रफ्तार में थी और पलट गई थी। स्थानीय लोगों और वहां से गुजर रहे ट्रक के ड्राइवर ने अपनी जान पर खेलकर उन्हें बचाया था। पंत इस हादसे में बुरी तरह चोटिल हो गए थे। उनको लिगामेंट में इंजरी हुई थी जिसके कारण वह तकरीबन एक साल से ज्यादा समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे। लेकिन आज ऋषभ पंत अपने जुनून से मैदान पर छाए रहते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications