Salahuddin Sallu slams Azahar Mahmood: आईसीसी वनडे और टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान टीम की लगातार आलोचना हो रही है। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी भी सुधार के लिए अलग-अलग कदम उठा रहे हैं, जिसकी पूर्व चीफ सिलेक्टर सलाहुद्दीन सल्लू ने प्रशंसा की है। हालांकि, सलाहुद्दीन पाकिस्तान टीम के असिस्टेंट कोच के पद पर कार्यरत अजहर महमूद को हटाने की सलाह दी है और उन्हें इसके लायक नहीं बताया है।
पाकिस्तान के लिए 21 टेस्ट और 143 वनडे खेल चुके अजहर महमूद को न्यूजीलैंड दौरे के लिए अंतिम सहायक कोच बनाया गया था। हालांकि, हाल ही में जब गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी की नियुक्ति हुई तो फिर अजहर को तीनों ही फॉर्मेट में असिस्टेंट कोच की भूमिका सौंप दी गई। इन सभी को दो साल के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अजहर महमूद को असिस्टेंट कोच के पद से हटाने की हुई मांग
एक्सप्रेस ट्रिब्यून से बात करते हुए सलाहुद्दीन सल्लू ने अजहर महमूद को लेकर कहा, "मेरी राय में अजहर टीम के कोच बनने के लायक नहीं हैं। वह इस काम के लिए सक्षम नहीं हैं और पाकिस्तान क्रिकेट के लिए जब भी मौका मिला है, असफल रहे हैं। मुझे याद है कि पीएसएल फ्रेंचाइजी इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पीएसएल 8 सीज़न के दौरान अजहर को कैसे बर्खास्त किया था जो खिलाड़ियों को प्रेरित करने या उनकी कमियों को दूर करने में उनके असफल होने का स्पष्ट संकेत है।"
मोहसिन नकवी की सलाहुद्दीन ने की तारीफ
पीसीबी अध्यक्ष की तारीफ करते हुए इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, "मैं पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी द्वारा हमारे क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करता हूं। जिन लोगों ने अतीत में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करते देखा है या किसी भी क्षमता में पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े हुए हैं, वे उस युग को दोबारा देखने के लिए उत्सुक हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "यूएसए और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम की हालिया हार के बाद इस तरह के कड़े कदम उठाना जरूरी हो गया था और मुझे खुशी है कि पीसीबी अध्यक्ष ने उन्हें तुरंत लिया। चयन समिति में सुधार, खिलाड़ियों की ताकत को खत्म करना, बुनियादी ढांचे को ऊपर उठाना और घरेलू क्रिकेट में सभी खिलाड़ियों के लिए खेलना अनिवार्य करना नकवी द्वारा उठाए गए शानदार कदम हैं। इंशाअल्लाह बहुत जल्द फल मिलेगा।"