आईपीएल 2008 में भारतीय क्रिकेट सितारों की शुरुआती सैलरी पर एक नज़र 

Enter caption

#4 गौतम गंभीर ($725,000/2.9 करोड़ रुपये)

Enter caption

दिल्ली के इस खिलाड़ी ने हाल में ही क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। आईपीएल टूर्नामेंट के ज़रिए गौतम गंभीर ने ये साबित किया था कि वो टी-20 के शानदार खिलाड़ी हैं। हांलाकि वो विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए नहीं जाने जाते थे, लेकिन टीम के लिए अहम भूमिका निभाते थे। साल 2008 में उनकी सैलरी $725,000 यानी करीब 2.9 करोड़ रुपये थी।

साल 2008 से 2010 तक वो दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा रहे थे। इसके बाद साल 2011 में वो कोलकाता नाइटराइडर्स से जुड़ गए थे। अपनी कप्तानी में उन्होंने केकेआर को साल 2012 और 2014 का ख़िताब दिलाया था। पिछले साल वो दिल्ली टीम में वापस आ गए थे, लेकिन उनका प्रदर्शन ख़राब रहा था और उन्हें बीच में ही दिल्ली की कप्तानी छोड़नी पड़ी।


#3 रोहित शर्मा ($750,000/3 करोड़ रुपये)

Enter caption

रोहित शर्मा ने साल 2007 में आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के दौरान टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। 2008 की सीबी सीरीज़ के दौरान वो चर्चा में आए थे, जिसका फ़ायदा उन्हें आईपीएल नीलामी के दौरान मिला। रोहित शर्मा को भविष्य का खिलाड़ी समझा जाने लगा।

शुरुआती आईपीएल सीज़न में वो डेक्कन चार्जर्स टीम का हिस्सा बने थे, उस वक़्त उनकी सैलरी करीब 3 करोड़ रुपये थी। रोहित को असली कामयाबी तब मिली जब वो मुंबई टीम का हिस्सा बने। अपनी कप्तानी में रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को 3 बात आईपीएल का ख़िताब दिलाया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now