आईपीएल 2008 में भारतीय क्रिकेट सितारों की शुरुआती सैलरी पर एक नज़र 

Enter caption

# एमएस धोनी ($1.5 मिलियन/6 करोड़ रुपये)

Enter caption

कैप्टन कूल के नाम से मशहूर एमएस धोनी को आईपीएल की शुरुआत में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी मिली थी। इन 11 सालों में धोनी ने चेन्नई टीम को 3 बार आईपीएल ख़िताब जिताया था। हांलाकि वो 2 साल के लिए राइज़िंग पुणे सुपरजायंट टीम का हिस्सा थे।

आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और टीम इंडिया ने साल 2007 में धोनी की कप्तानी में आईसीसी वर्ल्ड टी-20 का ख़िताब जीता था। यही वजह है कि धोनी को चेन्नई के मालिकों ने 6 करोड़ की कीमत में ख़रीदा था। धोनी आज भी चेन्नई के सबसे अहम खिलाड़ी हैं।


#1 विराट कोहली ($30,000/12 लाख रुपये)

Enter caption

आईपीएल 2008 में विराट कोहली आरसीबी टीम का हिस्सा बने थे। उन्होंने उसी साल की शुरुआत में टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप दिलाया था। दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के पास विराट कोहली को ख़रीदने का मौका था, लेकिन उन्होंने प्रदीप सांगवान को ख़रीदा। 2008 में कोहली महज़ 12 लाख रूपये में आरसीबी में शामिल हुए थे।

कोहली ने शुरुआत में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में आईपीएल खेला। इसके बाद फिर कोहली को आरसीबी टीम का कप्तान बनाया गया। कोहली की कप्तानी में बैंगलोर टीम का रिकॉर्ड बेहतर हुआ है, लेकिन आज भी इस टीम को एक अदद आईपीएल ख़िताब जीत की तलाश है।

Quick Links