मेरे साथ नौकरों की तरह व्यवहार करते थे...वसीम अकरम के खुलासे के बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने किया पलटवार

वसीम अकरम ने अपनी किताब में किया चौंकाने वाला खुलासा
वसीम अकरम ने अपनी किताब में किया चौंकाने वाला खुलासा

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने अपनी किताब में एक और बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने पूर्व कप्तान सलीम मलिक पर आरोप लगाया है कि मलिक सीनियर होने का फायदा उठाते थे और जूनियर प्लेयर्स से काम करवाते थे। वहीं सलीम मलिक ने इन आरोपों को लेकर वसीम अकरम के ऊपर पलटवार किया है और कहा है कि अगर उन्हें वसीम अकरम से कोई जलन होती तो वो कभी भी उनको गेंदबाजी पर ना लगाते।

सलीम मलिक की अगर बात करें तो उन्होंने कुछ सालों तक पाकिस्तान टीम की कप्तानी की थी। उनका विवादों से भी नाता रहा है। साल 2000 में मैच फिक्सिंग की वजह से उनके ऊपर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था। उन्होंने अपना डेब्यू 1982 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच से किया था।

सलीम मलिक ने वसीम अकरम पर लगाया पब्लिसिटी स्टंट का आरोप

वसीम अकरम ने अपनी किताब 'सुल्तान' में सलीम मलिक के ऊपर आरोप लगाया कि मलिक सीनियर होने का फायदा उठाते थे और उनके साथ नौकरों की तरह का व्यवहार करते थे। इस पर मलिक ने कहा है कि वसीम अकरम ये सब पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं। पाकिस्तान के 24 न्यूज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

ऐसा लगता है कि ये सब उन्होंने सिर्फ पब्लिसिटी के लिए किया है। मैं उनसे इसको लेकर सवाल करना चाहूंगा कि उन्होंने किस आधार पर ये लिखा है। हम जब टूर पर जाते थे तो वहां पर लॉन्ड्री मशीन होती थी और वसीम अकरम को कभी भी हाथों का प्रयोग नहीं करना पड़ा। अगर मैं इतना स्वार्थी होता तो फिर वो मेरी कप्तानी में अपना पहला मैच नहीं खेल पाते। मैं उन्हें गेंदबाजी ही क्यों कराता ? जिस तरह से वो कपड़ों और मसाज की बात कर रहे हैं वो अपने आपको अपमानित कर रहे हैं। जब तक मैं उनसे बात नहीं करूंगा मुझे पता नहीं लगेगा कि किस वजह से उन्होंने ये लिखा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता