पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट (Salman Butt) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के फॉर्म को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली एक क्लास प्लेयर हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि वो जल्द ही फॉर्म में वापसी करेंगे। सलमान बट्ट के मुताबिक हर खिलाड़ी के करियर में ऐसा दौरा आता है जब उससे रन नहीं बनते हैं और कोहली भी इस वक्त उसी दौर में हैं। हालांकि वो बहुत जल्द ही बड़े स्कोर बनाएंगे।
आपको बता दें कि विराट कोहली काफी समय से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। अपनी जिस बैटिंग के लिए वो पूरी दुनिया में मशहूर हैं वैसी बैटिंग वो नहीं कर पाए हैं। नॉटिंघम टेस्ट मैच में भी वो गोल्डन डक का शिकार हो गए। हर किसी को उम्मीद थी कि कोहली के बल्ले से रन निकलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह खाता तक नहीं खोल पाए।
विराट कोहली को लेकर सलमान बट्ट का बयान
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान सलमान बट्ट ने कहा कि हर प्लेयर के करियर में बुरा दौर आता है। उन्होंने कहा,
विराट कोहली इंसान हैं और हर प्लेयर को अपने करियर के किसी ना किसी प्वॉइंट पर खराब फॉर्म से जूझना पड़ता है। क्लास परमानेंट होता है और इसमें कोई शक नहीं है कि कोहली एक क्लासिकल प्लेयर हैं। उन्होंने पूरी दुनिया में रन बनाए हैं और उनके नाम 70 शतक दर्ज हैं। भले ही पिछले दो सालों से वो उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं लेकिन इसके बावजूद वो टॉप 5 रैंकिंग में बने हुए हैं। इससे पता चलता है कि उनका परफॉर्मेंस कैसा रहा है और उनके अंदर कितनी क्षमता है। कोहली का फॉर्म इस सीरीज में वापस आएगा। मुझे लगता है कि वो जबरदस्त तरीके से वापसी करेंगे और वैसी पारी खेलेंगे जिसके लिए वो जाने जाते हैं।
पहली गेंद पर आउट होना कोई ज्यादा चिंता की बात नहीं है। कोहली इस बारे में ज्यादा चिंतित नहीं होंगे। फैंस चाहते हैं कि कोहली ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं और हर बार मैच विनिंग पारियां खेलें। वो इस वक्त खराब दौर से गुजर रहे हैं लेकिन उनका अच्छा दौर भी आएगा।