बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में एक ही कप्तान रखने की वजह से, विराट कोहली (Virat Kohli) को वनडे की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ही दोनों प्रारूपों का कप्तान बनाने का फैसला किया। इस निर्णय को लेकर काफी चर्चा हुयी और कुछ लोग सहमत नहीं दिखे। हालांकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट इस निर्णय का समर्थन करते हुए नजर आये। उनके मुताबिक सफ़ेद गेंद की क्रिकेट एक ही लीडर होने की बात समझ में आती है।
अपने यूट्यूब चैनल पर सलमान बट ने कहा कि अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा एक-दूसरे का समर्थन करते हैं तो फिर भारत के लिए बदलाव का दौर आसान रहेगा। उन्होंने कहा,
सफेद गेंद वाले क्रिकेट में केवल एक ही कप्तान होना समझ में आता है। कहीं न कहीं, विराट कोहली भी इसे समझेंगे। वे कई वर्षों से कप्तान और उप-कप्तान हैं। यदि वे एक-दूसरे का समर्थन करते हैं तो कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाने को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा थी, लेकिन बट ने कहा कि जिस तरह से रोहित ने कोहली के योगदान की सराहना की उससे वह प्रभावित हैं। उन्होंने आगे कहा,
रोहित शर्मा सब कुछ शांत और अच्छा रखने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने जो कहा है वह भी सच है क्योंकि कोहली ने अपनी इंटेंसिटी से भारतीय क्रिकेट का स्तर ऊंचा किया है।
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद खुद की मर्जी से कप्तानी छोड़ दी थी और वनडे तथा टेस्ट में कप्तानी जारी रखने की बात कही थी। हालांकि चयनकर्ताओं ने वनडे की कप्तानी भी रोहित शर्मा को सौंप दी।
रोहित शर्मा सिर्फ कुछ समय के लिए कप्तान हो सकते हैं - सलमान बट
काफी लोगों का मानना है कि रोहित शर्मा की उम्र को देखते हुए वह केवल 2023 तक ही शायद भारत की कप्तानी करें। सलमान बट ने भी कुछ इसी तरह की प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
शर्मा सिर्फ एक छोटी अवधि के लिए कप्तान हो सकते हैं। 34 साल के होने के कारण इनके अगले 3-4 साल तक ही खेलने की उम्मीद है। मुझे नहीं लगता कि कप्तानी की भूमिका के लिए शर्मा के अलावा कोई और खिलाड़ी इस समय तैयार था।