केएल राहुल के खराब फॉर्म के लिए सेलेक्टर्स जिम्मेदार हैं...पूर्व कप्तान ने बताई बड़ी वजह

Nitesh
India v Australia - 1st ODI
केएल राहुल की खराब फॉर्म के लिए हुई आलोचना

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के खराब फॉर्म को लेकर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट्ट ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि केएल राहुल के खराब फॉर्म के लिए भारतीय चयनकर्ता जिम्मेदार हैं और उनकी आलोचना की जानी चाहिए। सलमान बट्ट के मुताबिक इंडियन सेलेक्टर्स ने केएल राहुल को लगातार फ्लॉप होने के बावजूद टीम में शामिल किया और इसी वजह से वो पूरी तरह से एक्सपोज हो गए।

दरअसल केएल राहुल पिछले काफी समय से खराब फॉर्म में चल रहे थे। इसी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उप कप्तानी और टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। हालांकि वनडे सीरीज में उन्होंने बेहतरीन वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में केएल राहुल ने 91 गेंदों पर 75 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली और टीम को मैच जिताया। उन्होंने मुश्किल समय में भारतीय पारी को संभाला।

केएल राहुल को बार-बार खिलाकर एक्सपोज कर दिया गया - सलमान बट्ट

सलमान बट्ट का मानना है कि केएल राहुल जब रन नहीं बना पा रहे थे तो उन्हें टीम से ड्रॉप कर देना चाहिए था लेकिन सेलेक्टर्स ने उनको बार-बार मौके दिए और इसी वजह से वो पूरी तरह एक्सपोज हो गए।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर सलमान बट्ट ने कहा 'अपने लीन पैच के दौरान केएल राहुल की काफी आलोचना की गई थी। राहुल की आलोचना के लिए टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी जिम्मेदार है। वो लगातार खराब फॉर्म में थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें खिलाया गया। शुभमन गिल जैसा इन-फॉर्म प्लेयर था लेकिन इसके बावजूद केएल राहुल को खिलाया गया और इसी वजह से वो एक्सपोज हो गए। हां, अपने प्लेयर को कॉन्फिडेंस देना जरूरी होता है लेकिन ये काम आप कम्यूनिकेशन के जरिए भी कर सकते हैं। आप उनको टीम से ड्रॉप करके बिना जरूरी आलोचना से बचा सकते थे।'

Quick Links