कुमार संगकारा के साथ हुई विराट कोहली की तुलना, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Five
England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Five

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की तुलना श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगकारा के साथ की है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली का बेस्ट निकलकर अभी आना बाकी है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका वो पुराना अंदाज देखने को मिल सकता है।

भारतीय टीम को 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलना है। इस सीरीज में काफी ज्यादा दारोमदार विराट कोहली के ऊपर होगा। अगर उनका बल्ला चल गया तो फिर टीम इंडिया सीरीज अपने नाम कर सकती है। विराट कोहली काफी समय तक खराब फॉर्म में रहे लेकिन एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मुकाबले में शतक लगाकर उन्होंने जबरदस्त तरीके से वापसी की। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलकर उन्होंने भारत को मैच जिताया। इस साल वो बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

विराट कोहली पूरे फ्लो में नहीं दिखे हैं - सलमान बट्ट

हालांकि सलमान बट्ट के मुताबिक विराट कोहली अभी भी अपने पुराने अंदाज में नहीं दिखे हैं। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा 'विराट कोहली का बेस्ट आना बाकी है। हालांकि वो लय में हैं लेकिन वो पूरी तरह से अपने अंदाज में नहीं बल्लेबाजी कर रहे हैं। अपने गोल्डन ईयर में वो रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। अगर आप कुमार संगकारा के करियर को देखें तो जिस तरह से उन्होंने आखिर में जाकर खेला वो काफी शानदार था। वो उस तरह से नहीं खेले जब वो यंग थे। कई सारे खिलाड़ियों के साथ ऐसा हुआ है।'

इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने भी विराट कोहली को काफी अहम बताया था। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम लगातार इंजरी से जूझ रही है और वो विराट कोहली के ऊपर काफी ज्यादा डिपेंड रहेंगे। ग्रेग चैपल के मुताबिक अगर कोहली को कंट्रोल कर लिया गया तो फिर मेहमान टीम के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका रहेगा।

Quick Links