"विराट कोहली की कप्तानी को आईसीसी टूर्नामेंट के नतीजों के आधार पर आंकना उचित नहीं है"- पाकिस्तान से आई बड़ी प्रतिक्रिया 

विराट कोहली कप्तान के तौर पार आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाए थे
विराट कोहली कप्तान के तौर पार आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाए थे

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का कप्तानी के मामले में काफी जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है लेकिन जब आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट जीतने की बात आती है, तो इस दिग्गज के हाथ खाली रहे हैं। इसी वजह से काफी लोग उन्हें असफल कप्तान भी बताते हैं। हालाँकि, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने विराट कोहली का समर्थन किया है और कहा कि उन्हें आईसीसी टूर्नामेंट के नतीजों के आधार पर असफल कप्तान नहीं माना जाना चाहिए। बट का मानना है कि केवल गेम से अपरिचित लोग ही कप्तान के प्रदर्शन का आंकलन उसके द्वारा जीती गई आईसीसी ट्रॉफी की संख्या के आधार पर करेंगे। उन्होंने कहा कि यह केवल एक ज्यादा दबाव वाले गेम या बुरी किस्मत की बात थी।

आपको बता दें कि विराट कोहली ने बतौर कप्तान कुल चार आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तानी की है और इनमें से ज्यादातर में भारत ने सेमीफाइनल या फिर फाइनल तक का सफर तय किया है लेकिन खिताबी जीत से चूक गए। विराट ने बतौर कप्तान आखिरी बार 2021 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी की थी और उस टूर्नामेंट में भारत ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था।

अपने यूट्यूब चैनल पर सलमान बट ने कहा,

जो लोग क्रिकेट के खेल को बहुत अच्छी तरह से नहीं समझते हैं, वे एक कप्तान के प्रदर्शन को इस आधार पर आंकते हैं कि उसने चैंपियंस ट्रॉफी या वर्ल्ड कप में कैसा प्रदर्शन किया है। हालांकि, यदि आपका विनिंग परसेंटेज अच्छा है और रणनीतिक रूप से बहुत मजबूत हैं, लेकिन एक बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता है, तो यह कहना उचित नहीं होगा कि आप एक अच्छे कप्तान नहीं रहे हैं। अधिक दबाव वाले मैचों में कुछ गलतियां हो सकती हैं, या यह सिर्फ भाग्य का मामला हो सकता है। आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीतना हमें यह नहीं बताता कि वह (विराट कोहली) मजबूत कप्तान नहीं थे।

हाल ही में विराट कोहली ने आईसीसी टूर्नामेंट न जीत पाने को लेकर दी थी बड़ी प्रतिक्रिया

हाल ही में आरसीबी पोडकास्ट सीजन 2 में विराट कोहली ने अपनी कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा,

देखिए, आप टूर्नामेंट जीतने के लिए खेलते हैं। मैंने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 (फाइनल में पहुंचने), 2019 वर्ल्ड कप (सेमीफाइनल में पहुंचने), मैंने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (फाइनल में पहुंचने) और 2021 में टी 20 वर्ल्ड कप (नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने में विफल) में कप्तानी की। तीन (चार) आईसीसी टूर्नामेंट के बाद, मुझे एक असफल कप्तान कहा जाने लगा था।

विराट कोहली ने भले ही कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट न जीता हो लेकिन ओवरआल उन्होंने काफी सफलता हासिल की। उन्होंने भारत को टेस्ट क्रिकेट में नई ऊंचाइयों पर पहुँचाया और ऑस्ट्रेलिया में यादगार टेस्ट सीरीज जीत भी दिलाई थी। इसके अलावा सीमित ओवरों की क्रिकेट में द्विपक्षीय सीरीज में भारतीय टीम उनकी कप्तानी में अव्वल रही थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications