पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के कोच मिकी आर्थर को लेकर पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मिकी आर्थर पर निशाना साधा है और कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आर्थर किस तरह से पाकिस्तान टीम के कोच बन गए हैं।
मिकी आर्थर काउंटी क्रिकेट में डर्बीशायर के कोच हैं और इस वक्त पाकिस्तान टीम की भी कोचिंग कर रहे हैं। उन्हें ऑनलाइन कोच के तौर पर पाकिस्तान टीम के साथ जोड़ा गया था और वर्ल्ड कप मुकाबलों के लिए इस वक्त वो पाकिस्तानी टीम के साथ ही हैं। हालांकि उनकी कोचिंग में टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है।
मिकी आर्थर को लेकर सलमान बट्ट ने दी तीखी प्रतिक्रिया
सलमान बट्ट ने मिकी आर्थर पर निशाना साधते हुए कहा कि वो किस तरह से कोच बने हुए हैं। सलमान बट्ट ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
जब मिकी आर्थर पहले कोच थे तो वो कहते थे कि हमारे कुछ बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में काफी धीमी स्ट्राइक रेट के साथ खेलते हैं। हमारी टीम उस वक्त तीन दिनों में टेस्ट मैच हार जाया करती थी। मैं अभी भी ये नहीं समझ पा रहा कि वो कैसे इस वक्त पाकिस्तान टीम के कोच हैं।
आपको बता दें कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम को मिली करारी हार के बादमिकी आर्थर ने बीसीसीआई पर ही सवाल उठा दिया था। उन्होंने कहा था कि ये आईसीसी इवेंट नहीं लग रहा था। ये एक द्विपक्षीय सीरीज की तरह लग रहा था। ऐसा लग रहा था कि जैसे ये बीसीसीआई का इवेंट हो। मैंने स्टेडियम में दिल-दिल पाकिस्तान गाना बजते हुए नहीं सुना।
इस पर वसीम अकरम ने मिकी आर्थर की काफी आलोचना की थी और कहा था कि मिकी आर्थर पहले ये बताएं कि कुलदीप यादव को खेलने की प्लानिंग टीम ने किस तरह से की थी।