मुझे नहीं लगता है कि विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जाएगा - सलमान बट्ट

Nitesh
New Zealand v India - 2nd Test: Day 5
New Zealand v India - 2nd Test: Day 5

पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट (Salman Butt) ने कहा है कि इस बात की संभावना काफी कम ही है कि विराट कोहली (Virat Kohli) को हटाकर रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जाएगा। सलमान बट्ट ने कहा है कि उनके हिसाब से ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा और अगर हुआ तो फिर जरूर सबको लगेगा कि दोनों खिलाड़ियों के बीच सबकुछ सही नहीं है।

दरअसल हाल ही में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच विवाद की खबरें सामने आई थीं। विराट कोहली को हटाकर रोहित शर्मा को वनडे का कप्तान बनाने के बाद रोहित और विराट के बीच अनबन की खबरें आई थीं। हालांकि विराट कोहली ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका टूर पर रवाना होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और उस दौरान कहा कि उनके और रोहित के बीच कोई विवाद नहीं है।

कोहली ने इस सन्दर्भ में कहा कि मेरे और रोहित शर्मा के बीच में ऐसा कुछ भी नहीं है। मैं पिछले 2.5 साल से यही बोल रहा हूं और मैं थक चुका हूं ये सब बोलकर। मैं जो भी चाहूंगा या करूंगा उससे टीम को कभी नुकसान नहीं होगा और टीम को कभी नीचा नहीं देखना पड़ेगा। मेरे और रोहित के बीच में कोई भी समस्या नहीं है। रोहित शर्मा को मेरा पूरा सपोर्ट रहेगा।

वहीं सलमान बट्ट ने कहा है कि अगर चयनकर्ता विराट को हटाकर रोहित को टेस्ट टीम का कप्तान बना देते हैं तो फिर इससे दोनों प्लेयर्स के बीच दरार की खबरों को हवा मिलेगी।

मुझे नहीं लगता है कि विराट कोहली को टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाया जाएगा - सलमान बट्ट

उन्होंने कहा "मुझे नहीं लगता है कि ऐसा होना चाहिए, इससे कोई फायदा नहीं होगा। लेकिन मैं ये नहीं कह सकता हूं कि ऐसा होगा या नहीं। ये बात तो स्पष्ट है कि दोनों प्लेयर्स के बीच कोई विवाद नहीं है। जिस कप्तान ने विदेशों में सबसे ज्यादा जीत हासिल की हो उसे आप आसानी से नहीं हटा सकते हैं।"

Quick Links

App download animated image Get the free App now