शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) की कप्तानी में लाहौर कलंदर्स ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का खिताब जीत लिया है। इसके बाद अफरीदी के कप्तानी की काफी तारीफ हो रही है, वहीं उन्हें पाकिस्तान के अगले कप्तान के तौर पर भी देखा जा रहा है। हालांकि पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट (Salman Butt) इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उन्होंने कहा है कि अभी अफरीदी को कप्तान बनाना सही नहीं है।
दरअसल शाहीन अफरीदी ने पीएसएल में बेहतरीन कप्तानी की। उनकी अगुवाई में लाहौर कलंदर्स की टीम ने मुल्तान सुल्तांस को हराकर पहली बार पीएसएल का टाइटल जीता। अफरीदी का खुद का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा।
अभी से पाकिस्तान की कप्तानी के बारे में बात करना सही नहीं है - सलमान बट्ट
टीम की इस जीत के बाद लाहौर कलंदर्स के कोच आकिब जावेद ने लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान का कप्तान बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अफरीदी को छोटे फॉर्मेट में कप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि सलमान बट्ट इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा,
शाहीन अफरीदी ने काफी अच्छी कप्तानी की, इसमें कोई शक ही नहीं है। उन्होंने अपना स्किल दिखाया लेकिन अभी से सातवें गियर में जाने की कोई जरूरत नहीं है। आकिब भाई कोच थे तो उनका अपना विजन है लेकिन मुझे नहीं लगता है कि अभी इस बारे में बात होनी चाहिए। लगभग सभी प्लेयर इसी एज ग्रुप में हैं। अगर हम बात करें तो रिजवान भी तैयार हैं, बाबर आजम भी तैयार हैं, ये 4-5 प्लेयर ऐसे हैं जो लीड कर सकते हैं लेकिन ये टीम के लिए सही नहीं है। आपके पास लीडरशिप ग्रुप होना चाहिए लेकिन किसी एक प्लेयर को लेकर कहना कि ये कप्तानी कर सकता है, या इसे कप्तान बनाना चाहिए वो सही नहीं है।