दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली काफी समय से शतक नहीं लगा पा रहे थे और इसी वजह से उनके ऊपर काफी दबाव था। रोहित शर्मा को कप्तान बनाया जाना तय ही था।
विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है और उनकी जगह रोहित शर्मा को वनडे का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। कोहली ने टी20 की कप्तानी पहले ही छोड़ दी थी और अब उन्हें वनडे की भी कप्तानी से हटा दिया गया है।
विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाया जाना तय था - सलमान बट्ट
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान सलमान बट्ट ने विराट कोहली को कप्तानी से हटाए जाने को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
विराट कोहली को कप्तानी से हटाए जाने से मुझे हैरानी नहीं हुई। ऐसा होना तय था। अगर रोहित शर्मा सिर्फ टी20 की कप्तानी करते तो फिर वो सही नहीं था। वनडे और टी20 का कप्तान अलग होना चाहिए और टेस्ट का कप्तान अलग होना चाहिए। इससे एक प्लेयर के ऊपर से दबाव भी कम हो जाएगा। भारतीय टीम ज्यादा टी20 नहीं खेलती है, वो केवल वनडे और टेस्ट ही ज्यादा खेलती है। विराट कोहली के ऊपर से दबाव कम करने के लिए उन्हें लिमिटेड ओवर्स की कप्तानी से हटाया गया है।
विराट कोहली अब सिर्फ टेस्ट कप्तान के तौर पर ही टीम के साथ काम करेंगे। इससे उनको अपनी बल्लेबाजी में फोकस करने का समय मिलेगा। कोहली के ऊपर से वर्कलोड भी काफी कम हो जाएगा। इससे पहले कयास भी लगाए जा रहे थे कि भविष्य में शायद विराट कोहली सफेद गेंद क्रिकेट में कप्तान नहीं रहेंगे। अब रोहित शर्मा वनडे और टी20 के कप्तान होंगे।