सलमान बट्ट ने बांग्लादेश में पाकिस्तान के फ्लैग कंट्रोवर्सी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान का झंडा लगाने पर हुआ विवाद
पाकिस्तान का झंडा लगाने पर हुआ विवाद

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने बांग्लादेश में हुए फ्लैग कंट्रोवर्सी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इसको लेकर कोई भी इश्यू नहीं बनना चाहिए था क्योंकि इसमें विवाद का कोई विषय ही नहीं है। सलमान बट्ट के मुताबिक सभी देश अपना झंडा लगाते हैं।

दरअसल बांग्लादेश दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की परमिशन लिए बगैर ही अपना झंडा मैदान में लगा दिया। इससे बांग्लादेश के फैंस और वहां के एक मंत्री भी नाराज हो गए हैं। बांग्लादेश के स्टेट मिनिस्टर मुराद हसन ने पाकिस्तान टीम की झंडा लगाने के लिए काफी आलोचना की। वहीं विवाद बढ़ता देखकर पाकिस्तान ने झंडा लगाने के लिए बीसीबी से ऑफिशियल परमिशन की मांग की।

अपने देश का झंडा लगाना कोई विवाद का विषय नहीं होना चाहिए - सलमान बट्ट

हालांकि सलमान बट्ट ने कहा है कि ये कोई विवाद का विषय नहीं था। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा,

ये कौन सा मुद्दा है ? ये कहां से आया ? इसका कोई तुक ही नहीं बनता है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि लोग इस तरह की बातें कैसे सोच सकते हैं। क्रिकेट में अपने देश का झंडा लगाना एक आम बात है। खिलाड़ियों के हेलमेट पर फ्लैग होता है। यहां तक कि कई खिलाड़ियों के बैट ग्रिप पर भी उनके देश के झंडे का रंग होता है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि अब इस पर क्या ही कहें।

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद ही पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के दौरे पर गई है। टीम का वर्ल्ड कप में परफॉर्मेंस अच्छा रहा था लेकिन टूर से पहले ही पाकिस्तानी टीम विवादों में घिर गई है।

Quick Links