हार्दिक पांड्या (Hrdik Pandya) को भारतीय टी20 टीम का नया कप्तान बनाने की खबरों को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ये सपना कौन देख रहा है कि हार्दिक पांड्या को टी20 का कप्तान बना दिया जाएगा और सबकुछ सही हो जाएगा। सलमान बट्ट के मुताबिक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अभी कप्तानी से हटाना सही नहीं है।
दरअसल पिछले दो टी20 वर्ल्ड कप से भारतीय टीम का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा है। टीम को पिछले दोनों ही वर्ल्ड कप में करारी हार मिली है। रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार भी टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में करारी शिकस्त मिली। अब टीम में बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग - अलग कप्तान बनाने के बारे में सोच रही है और हार्दिक पांड्या को टी20 का नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
अगर रोहित शर्मा ने रन बनाए होते तो इतनी बात नहीं हो रही होती - सलमान बट्ट
हालांकि सलमान बट्ट इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं और उनके मुताबिक रोहित को ही कप्तान बने रहना चाहिए। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
मुझे नहीं पता कि कौन उन्हें कप्तान के तौर पर देख रहा है और किसका ये सपना है। हार्दिक के पास टैलेंट है और आईपीएल में उन्होंने काफी सफलता हासिल की है लेकिन रोहित शर्मा ने भी तो पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती है। अगर उन्होंने कुछ मैचों में रन बनाए होते तो फिर इतनी बात नहीं हो रही होती। एशिया में लोग तुरंत ही बड़े बदलाव के बारे में बात करने लगते हैं। कई बार सिर्फ राय देने के चक्कर में लोग कहते हैं कि कप्तान ही बदल दो। वर्ल्ड कप तो सिर्फ एक ही कप्तान ने जीता है और बाकी कप्तानों को हार मिली है तो फिर क्या बाकी टीमों का कप्तान आप बदल देंगे।