पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने वर्तमान टीम के बेंच स्ट्रेंथ पर सवाल उठाए हैं। उनके मुताबिक वर्तमान पाकिस्तानी टीम का बेंच स्ट्रेंथ उतना अच्छा नहीं है। उन्होंने इसके लिए 2004 का उदाहरण दिया कि कैसे उस वक्त पाकिस्तान की ए टीम ने भारत की दिग्गज टीम को वनडे मैच में हरा दिया था, जबकि इस टीम के पास वो काबिलियत नहीं है।
2004 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था। उस वक्त भारतीय टीम ने वनडे और टेस्ट सीरीज दोनों में ही पाकिस्तान को हराया था। हालांकि उससे पहले भारतीय टीम और पाकिस्तान ए के बीच लाहौर में एक वनडे मुकाबला खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने शानदार जीत हासिल की थी। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 335 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। हालांकि पाकिस्तान ने इस टार्गेट को 46 ओवर में ही सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। इमरान नजीर ने 32 गेंद पर 65 रनों की धुआंधार पारी खेली थी।
पाकिस्तान का बेंच स्ट्रेंथ उस वक्त जबरदस्त था - सलमान बट्ट
सलमान बट्ट ने पाकिस्तान के उस वक्त के बेंच स्ट्रेंथ और वर्तमान बेंच स्ट्रेंथ की तुलना की। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
मुझे याद है 2004 में भारत की टीम पाकिस्तान आई हुई थी। वॉर्म-अप मैच में उनका सामना पाकिस्तान ए से हुआ था। पाकिस्तान ए ने उन्हें उस मैच में हरा दिया था। इमरान नजीर ने अच्छी पारी खेली थी और ये मुकाबला गद्दाफी स्टेडियम में हुआ था। ये काफी हाई-स्कोरिंग मुकाबला था। क्या आपके पास उस तरह की टीम को तैयार करने का सेटअप है ? मैं ए टीम के साथ साउथ अफ्रीका टूर पर गया था। यहां तक कि अंडर-19 टीम के भी टूर होते थे। अब ये सब कुछ नहीं हो रहा है। कई सारे सवाल हैं जिसका जवाब कोई नहीं देना चाहता है।