विराट कोहली (Virat Kohli) के भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की कप्तानी छोड़ने को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली के लिए धीरे-धीरे ऐसी परिस्थितियां बना दी गई थीं कि उन्हें खुद कप्तानी से हटना पड़ा। सलमान बट्ट ने विराट कोहली के उस प्रेस कॉन्फ्रेंस का हवाला दिया जिसमें कोहली ने कहा था कि उनसे किसी तरह की कोई बातचीत नहीं की गई थी।
दरअसल हाल ही में बीसीसीआई के पूर्व प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने कहा था कि विराट कोहली खुद कप्तानी से हटे थे और उन्हें किसी ने हटाया नहीं था। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई तैयार नहीं थी कि विराट कोहली टेस्ट मैचों में कप्तानी छोड़ दें। साउथ अफ्रीका टूर के बाद जब कोहली ने ये फैसला लिया तो हम भी इससे काफी हैरान थे। केवल विराट कोहली ही बता सकते हैं कि उन्होंने कप्तानी क्यों छोड़ी थी।
विराट कोहली को लेकर सलमान बट्ट का चौंकाने वाला बयान
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान सलमान बट्ट ने इस मामले को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "विराट कोहली एक सफल कप्तान थे और जिस तरह से उन्हें एक-एक करके हटाया गया, उन्होंने खुद ही कप्तानी छोड़ दी थी। मैंने कई सारे बयान पढ़े हैं कि कोहली ने खुद ही कप्तानी छोड़ी थी और उन्हें हटाया नहीं गया था। देखिए बोर्ड ने ऐसा माहौल तैयार कर दिया कि उन्हें कप्तानी छोड़नी ही पड़ी। क्या विराट कोहली ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये नहीं कहा था कि उनके साथ कोई बातचीत नहीं की गई थी। अगर आपने वो प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं देखा है तो देख सकते हैं।"
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी छोड़ दी थी। वहीं इससे पहले वनडे और टी20 में भी वो कप्तानी छोड़ चुके थे।