पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक अपनी पूरी क्षमता के साथ खेला भी नहीं है और उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और एशेज सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने सबसे पहले ओवल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत को 209 रनों से बुरी तरह हराया। इसके बाद उन्होंने एजबेस्टन में खेले गए एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड टीम को मात दी।
सलमान बट्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने अभी तक अपना बेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है और दो मुकाबले जीत लिए हैं। ये इंग्लैंड के लिए एक बड़ी चेतावनी भी है कि अगर उन्होंने अपना बेस्ट क्रिकेट खेला तब क्या होगा।
ऑस्ट्रेलिया ने अगर पूरे पोटेंशियल से खेला तो बड़े मार्जिन से जीतेंगे - सलमान बट्ट
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान सलमान बट्ट ने कहा "मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक अपनी बेस्ट क्रिकेट नहीं खेली है। अपने पूरे पोटेंशियल से नहीं खेलने के बावजूद उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और अब एशेज सीरीज का पहला मुकाबला जीत लिया है। उन्होंने दो बेहतरीन टीमों को हराया है। अगर ऑस्ट्रेलिया ने अपने पूरे पोटेंशियल के हिसाब से खेलना शुरू कर दिया तो फिर वो बड़े मार्जिन से जीतना शुरू कर देंगे।"
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को रोमांचक तरीके से दो विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खेल के आखिरी दिन 281 रनों के टार्गेट को 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन ने 9वें विकेट के लिए 55 रनों की अविजित साझेदारी कर कंगारू टीम को एक ऐतिहासिक जीत दिला दी। पैट कमिंस ने 73 गेंद पर नाबाद 44 रन बनाए और इस दौरान 4 चौके और 2 छक्के लगाए। नाथन लियोन ने भी 16 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।