SA vs IND: प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर के टेस्ट स्क्वाड में चयन पर पूर्व कप्तान ने उठाया सवाल, भारत की हार के बाद आई बड़ी प्रतिक्रिया 

South Africa India Cricket
प्रसिद्ध कृष्णा का डेब्यू टेस्ट कुछ खास नहीं रहा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए दो मैचों की सीरीज (IND vs SA) के पहले टेस्ट मुकाबले में भारत को करारी हार झेलनी पड़ी। इस मुकाबले में भारत की गेंदबाजी में डेब्यू टेस्ट खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) कमजोर कड़ी साबित हुए। इसी वजह से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट का मानना है कि भारतीय टीम को अपने टेस्ट स्क्वाड में प्रसिद्ध या शार्दुल में से किसी एक के स्थान पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को मौका देना चाहिए था।

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए मुकाबले में भारत को दक्षिण अफ्रीका ने तीन दिनों के अंदर ही हरा दिया। मुकाबले में भारत ने पहली पारी में 245 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 408 का स्कोर बनाया था और मेजबानों को 163 रनों की बढ़त हासिल हुई थी। अपनी दूसरी पारी में भारतीय टीम सिर्फ 131 रन बना पाई और उसे एक पारी व 32 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा।

भारत की गेंदबाजी काफी साधारण रही। शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा विकेट लेने में काफी पीछे रहे और ढेर सारे रन भी लुटाये। शार्दुल ने 19 ओवर में 101 रन देकर सिर्फ एक विकेट हासिल किया, वहीं प्रसिद्ध ने 20 ओवर में 93 रन दिए और उन्हें भी सिर्फ एक ही विकेट मिला।

सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि शार्दुल या प्रसिद्ध को खिलाने के बजाय भारत अर्शदीप को टीम में शामिल कर सकता था, क्योंकि वह सेंचुरियन में प्रभावी साबित हो सकते थे। उन्होंने कहा,

प्रसिद्ध कृष्णा या शार्दुल ठाकुर के बजाय, यह बेहतर होता कि भारत अर्शदीप सिंह को टीम में चुनता। वह 135 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं और गेंद को दोनों तरफ स्विंग भी कराते हैं। प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर ने काफी साधारण गेंदें डाली, जिन पर बाउंड्री आईं।

गौरतलब हो कि अर्शदीप सिंह ने दक्षिण अफ्रीका में खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में जबरदस्त गेंदबाजी की थी और 10 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने थे। इस दौरान उन्होंने एक मुकाबले में पांच विकेट भी लिए।

Quick Links