भारतीय टीम को पाकिस्तान से मिली बड़ी वार्निंग, शाहीन अफरीदी का किया गया जिक्र

रोहित शर्मा और शुभमन गिल को लेकर आई प्रतिक्रिया
रोहित शर्मा और शुभमन गिल को लेकर आई प्रतिक्रिया

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup) में 10 सिंतबर को एक बार फिर से मुकाबला खेलना है। उससे पहले टीम इंडिया को पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने बड़ी वार्निंग दी है। उन्होंने कहा कि नेपाल के खिलाफ मैच में भले ही भारत के सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। सलमान बट्ट के मुताबिक शाहीन अफरीदी के सामने भारतीय बल्लेबाज नहीं टिक पाएंगे।

नेपाल के खिलाफ मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। रोहित शर्मा ने 59 गेंदों पर 74 रन बनाए और शुभमन गिल ने 67 रनों की नाबाद पारी खेली। रोहित शर्मा ने 6 चौके और 5 छक्के लगाए और शुभमन गिल ने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ये दोनों ही बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे और ज्यादा रन नहीं बना पाए थे।

शाहीन अफरीदी के सामने भारतीय बल्लेबाज नहीं टिक पाएंगे - सलमान बट्ट

सलमान बट्ट के मुताबिक शाहीन अफरीदी के खिलाफ रन बनाना आसान नहीं होगा क्योंकि इस वक्त वो दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

जब आप कुछ रन बनाते हैं तो फिर आपको अच्छा लगता है। इससे भारतीय बल्लेबाजों का कॉन्फिडेंस तो बढ़ेगा लेकिन शाहीन अफरीदी के पास वो एक्स फैक्टर है। वर्ल्ड क्रिकेट में इस वक्त शाहीन जैसा गेंदबाज कोई नहीं है। मैं ये नहीं कहुंगा कि वो बेस्ट गेंदबाजों में से एक हैं बल्कि ये कहुंगा कि वो नई गेंद से दुनिया के सबसे बेस्ट बॉलर हैं। नेपाल के खिलाफ आपने क्या किया इससे फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि शाहीन जैसा गेंदबाज दूसरी टीम में नहीं है। शाहीन जिस तरह से स्विंग कराते हैं उसका सामना करना आसान नहीं होता है।

Quick Links