पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने एशिया कप (Asia Cup) को लेकर फैसला पोस्टपोन होने के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि एशिया कप को जैसे 'चाय का कप' समझ लिया गया है कि हर किसी को इसका ऑफर दिया जा रहा है।
दरअसल हाल ही में एशिया कप के वेन्यू को लेकर बहरीन में एशियन क्रिकेट काउंसिल की एक मीटिंग हुई थी लेकिन इस मीटिंग में कोई फैसला नहीं हो पाया। एसीसी ने इस फैसले को अगले महीने तक के लिए टाल दिया है और कहा है कि अब जब अगले महीने एक बार फिर एसीसी और फिर आईसीसी की मीटिंग होगी तब ये तय किया जाएगा कि एशिया कप का आयोजन कहां हो सकता है।
एशिया कप को लेकर कोई फैसला ना होने से भड़के सलमान बट्ट
सलमान बट्ट ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के इस रवैये को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
ये एशिया कप चाय का कप बन गया है कि हर किसी को ऑफर किया जा रहा है। अब हमें मार्च तक इंतजार करना होगा लेकिन ये एक ऐसी चीज है जो हर किसी के कंट्रोल से बाहर है। काफी सारे कयास लगाए जा रहे हैं। उम्मीद करता हूं कि चीजों में सुधार होगा और इस मसले को सुलझा लिया जाएगा।
बीसीसीआई सचिव जय शाह अपनी बात पर अड़े हुए हैं कि भारतीय टीम एशिया कप में खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसी भी खबरें आई हैं कि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में नहीं होगा और इसे यूएई या श्रीलंका में कराया जा सकता है। वहीं कतर में एशिया कप का फाइनल मैच होने की भी बात सामने आई है। हालांकि अभी तक एशियन क्रिकेट काउंसिल की तरफ से इसको लेकर कोई अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। अब सबको अगले महीने की मीटिंग का इंतजार है।