ये अब तक का सबसे खराब...पाकिस्तान टीम के वर्ल्ड कप में प्रदर्शन को लेकर आया बड़ा बयान

India Cricket WCup
सलमान बट्ट ने पाकिस्तान टीम पर साधा निशाना

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान टीम के परफॉर्मेंस को लेकर पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सलमान बट्ट ने पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि ये वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन था। बट्ट के मुताबिक बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तानी टीम लगातार बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाई।

पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई। टीम ने चार मुकाबले जीते और पांच मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल में जाने के लिए पाकिस्तान को अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड को काफी बड़े अंतर से हराना जरूरी था लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए। टीम के इस खराब प्रदर्शन के बाद काफी आलोचना की जा रही है। पाकिस्तान को अपने आखिरी लीग मैच में भी इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उनका वर्ल्ड कप में सफर खत्म हो गया। यही वजह है कि टीम की काफी आलोचना हो रही है।

पाकिस्तान टीम को इस वर्ल्ड कप में पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा और इससे पहले वो एक भी वर्ल्ड कप में पांच मैच नहीं हारे थे। इस बार उनके नाम ये भी खराब रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

पाकिस्तान का ये सबसे निराशाजनक प्रदर्शन था - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान पाकिस्तान टीम के परफॉर्मेंस को लेकर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मुझे कोई भी टूर्नामेंट याद नहीं है, जहां पर पाकिस्तान को पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा हो। अगर आप पिछले दो या तीन टूर्नामेंट को देखें तो ये सबसे निराशाजनक परफॉर्मेंस था। ये सबसे खराब प्रदर्शन अब तक का था। ये तब हुआ जब कंडीशंस पाकिस्तान जैसे ही थे, इसलिए टीम इस चीज का बहाना तो बिल्कुल भी नहीं बना सकती है।

Quick Links