पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट (Salman Butt) ने पीसीबी चीफ रमीज राजा के ऊपर निशाना साधा है। हाल ही में पीसीबी की तरफ से कामरान अकमल (Kamran Akmal) को एक नोटिस भेजा गया था जिसमें उनके ऊपर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने पाकिस्तान टीम के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। सलमान बट्ट ने इसको लेकर पीसीबी को आड़े हाथों लिया और कहा कि अगर कोई अपनी राय दे रहा है तो फिर उसे आप नहीं रोक सकते हैं।
दरअसल कामरान अकमल ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर पाकिस्तान की हार के बाद तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने पाकिस्तानी टीम की काफी आलोचना की थी। ये स्पष्ट नहीं है कि कामरान अकमल के किस बयान से रमीज राजा आहत हुए हैं लेकिन उन्होंने अपमानजनक और अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाया है।
खबरों के मुताबिक कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी लीगल नोटिस भेजे जा सकते हैं जिन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर पाकिस्तान टीम की आलोचना करते हुए तीखी प्रतिक्रियाएं दी थीं। सोर्स ने कहा 'कुछ खिलाड़ियों ने आलोचना करते हुए वो लाइन क्रॉस कर दी। मैनेजमेंट, बोर्ड, चेयरमैन और रमीज राजा ने ये क्लियर कर दिया है कि जो कोई भी पाकिस्तान की गरिमा को नुकसान पहुंचाएगा उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'
शो रहने दो यार, कहीं लीगल नोटिस ना आ जाए - सलमान बट्ट
पीसीबी ने जिस तरह से कामरान अकमल को लीगल नोटिस भेजा उस पर सलमान बट्ट ने तंज कसते हुए कहा 'रहने दो यार शो नहीं करते हैं, कहीं लीगल नोटिस ना आ जाए ?'
सलमान बट्ट ने आगे कहा 'तकनीकी पहलू पर बात करना, अपनी राय देना और अपने अनुभव से बात करना जिनके पास ज्यादा नॉलेज है वो सही है। आप किसी की राय को चुनौती नहीं दे सकते हैं। आप लोगों को अपनी राय और समझ से समझा सकते हैं।'