Salman Butt on Afghanistan Team: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार रहा था। टीम ने सबको चौंकाते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। अफगानिस्तान के इस शानदार प्रदर्शन पर कई फैंस और विशेषज्ञों ने कहा था कि अफगानी खिलाड़ियों को अपने देश के हालात से प्रेरणा मिली जिसके दमपर वह वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर सकें। हालांकि अफगानिस्तानी टीम, फैंस और विशेषज्ञों पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी सलमान बट्ट ने हमला बोला है। बट ने कहा कि वर्ल्ड कप जीतने के लिए सिर्फ जुनून ही काफी नहीं है।
सलमान बट्ट ने अफगानिस्तान टीम पर बोला हमला
पाकिस्तानी खिलाड़ी क्या कह रहे हैं उनका कहना है कि अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी अपने देश की परिस्थितियों से प्रेरित हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के साथ ऐसी कोई स्थिति नहीं है फिर भी वह सब कुछ क्यों जीतते हैं। भारत की भी परिस्थिति अच्छी है लेकिन वे भी लगातार अच्छा करते हैं। क्या उन्होंने टीम के अच्छा खेलने के लिए कोई युद्ध लड़ा। यह एक हद तक ठीक है। मैं समझता हूं कि अफगानिस्तान की टीम कठिन परिस्थितियों से आते हैं और खेल के प्रति जुनूनी हैं। लेकिन आप इसी आधार पर वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन सकते।’
अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराया था। हालांकि अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। मैच में अफगानिस्तान टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी। सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान की पूरी टीम महज 56 रन पर सिमट गई थी। टीम का कोई भी बल्लेबाज अफ्रीकी गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका था। हालांकि अफगानिस्तान टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता था।
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी को लेकर बात करते हुए सलमान बट्ट ने कहा, ‘मैंने किसी को यह कहते हुए सुना था कि अफगानिस्तान को वर्ल्ड कप जीतना चाहिए था। सिर्फ दो बल्लेबाजों के साथ वह कैसे जीतेंगे। उनके सलामी बल्लेबाज कोई नहीं है और लोग कहते हैं उन्हें वर्ल्ड कप जीतना चाहिए। यह कैसा तर्क है दो मैच जीतने का मतलब यह नहीं है कि आपके पास पूरी टीम है।’