पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पिछले सप्ताह अपनी नई लीग पाकिस्तान जूनियर लीग (Pakistan Junior League) के मेंटर के रूप में दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के इमरान ताहिर (Imran Tahir) और न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के कॉलिन मुनरो (Colin Munro) की नियुक्ति की। पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) और शोएब मलिक (Shoaib Malik) पहले ही लीग के मेंटर के रूप में नियुक्त हैं। इसमें वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी (Darren Sammy) का नाम भी शामिल है।
ताहिर और मुनरो दोनों ही पहले पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा रहे हैं। हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने विदेशी मेंटर की नियुक्ति पर पीसीबी और चेयरमैन रमीज राजा पर तंज कसा है।
बट अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वीडियो में बात कर रहे थे, तब उनसे पूछा गया कि क्या पाकिस्तान में पूर्व क्रिकेटरों की कमी है, जो मेंटर की भूमिका अदा कर सकें। इसके जवाब में पूर्व बल्लेबाज ने पीसीबी और रमीज राजा पर तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास अपने कोई मेंटर नहीं है, जैसे देश के पास विकेट तैयार करने के लिए मिट्टी नहीं है। यह टिप्पणी उस संबंध में की गई थी जब पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ड्रॉप-इन पिचों का उपयोग किया था।
बट ने कहा, 'वहां कोई खिलाड़ी नहीं जो पाकिस्तान में युवाओं को मेंटर कर सके। कोई भी नहीं है। हमारे पास तो मिट्टी ही नहीं कि पाकिस्तान में विकेट तैयार कर सकें और आप मेंटर्स की बात कर रहे हैं। आपको विभिन्न देशों से ड्रॉप-इन पिच लानी पड़ रही है। विभिन्न देशों से मिट्टी लानी पड़ रही है। कोच और मेंटर भी विभिन्न देशों से लाने पड़ रहे हैं। अन्य देश से ही चेयरमैन भी ले आइए न? इस बारे में बात करने को कुछ है ही नहीं।'
इससे पहले पीजेएल में बतौर मेंटर की नियुक्ति होने पर इमरान ताहिर ने खुशी जाहिर की थी। लेग स्पिनर का जन्म पाकिस्तान में हुआ, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया।
ताहिर ने कहा था, 'पाकिस्तान जूनियर लीग में टीम मेंटर की भूमिका में लाहौर लौटना मेरी सबसे संतुष्टि भरी उपलब्धियों में से एक है क्योंकि मैं अपने जन्म वाली जगह से बहुत प्यार करता हूं। उभरते हुए स्पिनर्स के साथ काम करने का शानदार मौका है और उन्हें विकसित करने व चमकने में मदद करूंगा ताकि आगे चलकर यह देश महान स्पिनर्स दें।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं पूरी तरह पाकिस्तान जूनियर लीग के समर्थन में हूं क्योंकि यह ऊंची उम्मीदों वाले खिलाड़ियों के लिए कड़ा और चुनौतीपूर्ण माहौल बनाएगा। इसको जो पार करेगा, वो ही आगे जाकर अपने करियर में नई ऊंचाइयों को छुएगा। इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जितनी खेली जा रही है, यह लीग पाकिस्तान को अपना पूल तैयार करने में मदद करेगी, जिससे खिलाड़ियों के लिए मौके बढ़ेंगे और राष्ट्रीय टीम को शानदार प्रतिभाएं मिलेंगी।'