ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) की बल्लेबाजी देखने के बाद कोई उनकी बात नहीं करे, ऐसा नहीं हो सकता। हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाए जाने के बाद तो ऋषभ पन्त के बारे में और भी ज्यादा चर्चाएँ देखने को मिल रही है। सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने भी अब ऋषभ पन्त के बारे में प्रतिक्रिया दी है और यह भी कहा कि वह शायद बेस्ट युवा बल्लेबाज हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल खेलने वाले बिलिंग्स ने कहा कि आईपीएल में वापस आना शानदार है। खिलाड़ियों का एक बड़ा समूह है और डीसी कैंप बहुत स्वागत कर रहा है। मैं यहां आकर बहुत उत्साहित हूं।
ऋषभ पन्त के लिए सैम बिलिंग्स का बयान
सैम बिलिंग्स ने कहा कि जब मैंने पहली बार ऋषभ पन्त को देखा तो वह क्रिस मॉरिस, नाथन कूल्टर नाइल जैसे गेंदबाजों को अभ्यास के समय मार रहे थे। उस समय मैंने राहुल द्रविड़ से पूछा था कि यह कौन है? अब हम सभी जानते हैं कि ऋषभ पंत कौन हैं और मैंने वास्तव में फिर कहा कि वह शायद सबसे अच्छा युवा खिलाड़ी है जिसे मैंने कभी देखा है। हमने देखा कि वह नियमित रूप से भारत और दिल्ली के लिए क्या करते हैं। मैं उसके लिए वास्तव में खुश हूं और वह स्ट्रेंथ के साथ खेलेंगे।
गौरतलब है कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से ऋषभ पन्त का खेल काफी शानदार रहा है। पन्त ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान हर प्रारूप में धाकड़ खेल का प्रदर्शन किया। उनके इस खेल के कारण ही हर तरफ चर्चाओं में उनका नाम देखा जा रहा है। एक समय सीमित ओवर प्रारूप की भारतीय टीम से बाहर किये जाने के बाद पन्त अब तीनों प्रारूप में टीम का हिस्सा हैं। दिल्ली के लिए उन्हें एक खिलाड़ी के अलावा कप्तान की भूमिका भी निभानी पड़ेगी।