चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी सैम बिलिंग्स के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। इंग्लैंड के इस विकेट कीपर-बल्लेबाज को चोट लगने की वजह से कंधे में खतरनाक चोट आई है। इस वजह से उन्हें पांच महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है। ऐसे में पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के साथ विश्वकप में खेलने का भी मौका उनके हाथ से निकल गया है। इंग्लैंड को विश्वकप से पहले पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी हैं।
30 मई से शुरू होने वाले विश्वकप के लिए हाल ही में इंग्लैंड टीम के संभावित की घोषणा हुई थी। इसमें सैम बिलिंग्स अपनी जगह बनाने में नाकामयाब साबित हुए थे। फिर भी इस युवा बल्लेबाज को पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शृंखला खेलने के लिए टीम में शामिल कर लिया गया था। बिलिंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण की सबसे मजबूत टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा भी रहे हैं। टूर्नामेंट में उन्हें टीम की ओर से कम ही खेलना का मौका मिला। उन्हें जो मौके मिले भी तो वो उसे पूरी तरह से भुना नहीं पाए। इसके बाद वह पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए चुनी गई इंग्लैंड टीम में शामिल होने अपने देश चले गए थे। हालांकि, वहां इस सेशन के पहले काउंटी मैच में ग्लैमॉर्गन के खिलाफ कंधे में चोट की वजह से वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए।
अब वह करीब पांच महीने तक टीम से बाहर रहेंगे, जब तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते हैं। वैसे इंग्लैंड टीम की बात करें तो एलेक्स हेल्स के ड्रग के मामले में फंसने के बाद उनके विश्वकप में खेलने की संभावनाओं पर प्रश्नचिह्न लगा हुआ है। ऐसे में सलामी बल्लेबाज के रूप में सैम बिलिंग्स एक अच्छा विकल्प थे पर अब उनके भी घायल होने के बाद जेम्स विंसे को इस मेगा इवेंट में टीम का हिस्सा बनने का मौका मिल सकता है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।