इंग्लैंड के प्रमुख खिलाड़ी ने छोड़ी कप्तानी, खास वजह से लिया फैसला 

England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Three
England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Three

इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने काउंटी क्लब केंट की कप्तानी छोड़ने का बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने लगभग छह साल तक टीम का नेतृत्व किया लेकिन अब अपनी जिम्मेदारी को छोड़ने की घोषणा कर चुके हैं। इंग्लिश खिलाड़ी ने 2018 में सैम नार्थईस्ट के बाद, केंट की कमान संभाली थी और पहले ही सीजन अपने नेतृत्व में टीम को डिवीज़न 2 से प्रमोशन भी दिलवाया था।

इसके अलावा, 2021 में सैम बिलिंग के ही नेतृत्व में टीम ने Vitality Blast का खिताब अपने नाम किया था। हालाँकि, पिछले दो सीजन से क्लब का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और टीम को ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा। सैम बिलिंग्स का केंट के साथ 2025 तक करार है। उन्होंने पहले इसी साल जून में लाल गेंद की कप्तानी छोड़ी और अब टी20 में भी नेतृत्व छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं।

ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक, बिलिंग्स ने कप्तानी छोड़ने के बाद टीम मैनेजमेंट का आभार व्यक्त किया कर कहा,

इस महान क्लब की कप्तानी करना एक अविश्वसनीय सम्मान रहा है। इतने वर्षों में इतने सारे अद्भुत कप्तानों के नक्शेकदम पर चलना वास्तव में विशेष रहा है। उम्मीद है कि मैंने क्लब को बेहतर जगह पर छोड़ा है और आगे बढ़ाया है। पॉल डाउनटन को उनके द्वारा दिए गए अटूट समर्थन और सलाह के लिए विशेष धन्यवाद दिया जाना चाहिए। पॉल और मैट वॉकर के साथ हमने तीन स्पष्ट लक्ष्यों के साथ शुरुआत की, जिन्हें हम हासिल करने की कोशिश करना चाहते थे: इंग्लैंड के खिलाड़ियों को तैयार करना, ट्राफियां जीतना और डिवीजन वन क्रिकेट खेलना। पर्दे के पीछे जो माहौल बनाया गया है, उसने सभी तीन लक्ष्यों को लगातार हासिल किया है, जिस पर मुझे अविश्वसनीय रूप से गर्व है। इसका हिस्सा बनना एक अद्भुत प्रोजेक्ट रहा है।

उन्होंने आगे कहा,

सभी सदस्यों, स्टाफ और सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को समर्थन के लिए धन्यवाद। मैं आप सभी को 2024 में स्पिटफायर ग्राउंड में वापस देखूंगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now