रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स ने आईपीएल (IPL) में इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी सैम करन (Sam Curran) को 18 करोड़ से ज्यादा की रकम मिलने पर सवाल उठाए हैं। पंजाब किंग्स ने सैम करन को आईपीएल 2023 की नीलामी में 18 करोड़ 50 लाख की रकम में खरीदा था और उस वक्त वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर भी थे लेकिन उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। डीविलियर्स के मुताबिक पंजाब किंग्स की टीम सैम करन को ज्यादा पैसे दे रही है।
आईपीएल 2023 ऑक्शन के दौरान सैम करन के लिए भले ही काफी महंगी बोली लगी थी लेकिन वो उस हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और ज्यादातर मुकाबलों में फ्लॉप रहे थे। सैम करन ने आईपीएल 2023 के दौरान 14 मैचों में केवल 10 ही विकेट लिए थे और काफी महंगे भी साबित हुए थे। सबको उम्मीद थी कि पंजाब किंग्स की टीम सैम करन को रिलीज कर देगी, क्योंकि वो काफी महंगे साबित हुए हैं लेकिन टीम ने ऐसा नहीं किया।
सैम करन को टीम से रिलीज कर देना चाहिए था - एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स के मुताबिक सैम करन के लिए पंजाब किंग्स काफी ज्यादा पैसे खर्च कर रही है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
मैं कोई ऐसी बात नहीं करता जिस पर विवाद हो लेकिन मेरी राय में पिछले कुछ साल से सैम करन को बहुत ज्यादा पैस मिल रहे हैं। वो खराब खिलाड़ी नहीं हैं और मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं। वर्ल्ड कप में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन ये कुछ साल पहले की बात है। आईपीएल में उनका हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और इंग्लैंड के लिए भी वो कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उन्हें पिछले कुछ सालों से ज्यादा पैसे मिल रहे हैं और पंजाब किंग्स चाहती तो उन्हें रिलीज करके काफी पैसे पर्स में बचा सकती