इंग्लैंड के दिग्गज युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन (Sam Curran) को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि सैम करन को कौन सी आईपीएल (IPL) टीम ऑक्शन के दौरान सेलेक्ट कर सकती है। संजय मांजरेकर के मुताबिक जिस टीम को अपने होम कंडीशंस का ज्यादा फायदा मिलेगा वही टीम उन्हें सेलेक्ट करेगी। वो स्लो पिच पर काफी बेहतरीन साबित होते हैं।
सैम करन ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट की बात करें तो उन्होंने कुल मिलाकर 13 विकेट चटकाए और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.52 का रहा। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनका परफॉर्मेंस कितना बेहतरीन रहा। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।
हालांकि पिछले साल वर्ल्ड कप में कहानी काफी अलग थी। सैम करन टूर्नामेंट से पहले इंजरी का शिकार हो गए थे और इसी वजह से उनका चयन इंग्लैंड टीम में नहीं हुआ था। वह कमेंट्री करते नजर आये थे। हालांकि इस बार कहानी अलग थी। सैम करन ने मैदान में ना केवल वापसी की बल्कि अपनी टीम को चैंपियन बनाने में भी अहम योगदान दिया।
सैम करन स्लो पिच पर काफी जबरदस्त गेंदबाजी करते हैं - संजय मांजरेकर
संजय मांजरेकर ने सैम करन की काफी तारीफ की और कहा कि वो एक मैच विनर प्लेयर हैं। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
सैम करन काफी दिलचस्प इंग्लिश प्लेयर हैं और जिस तरह से वो गेंदबाजी करते हैं उनके पास एशियन कंडीशंस के हिसाब से काफी बेहतरीन क्वालिटी है। इसलिए उन्हें वही टीमें सेलेक्ट करेंगी जो अपने होम कंडीशंस में ज्यादातर मुकाबले खेलती हैं, जहां पर बाउंस थोड़ा लो रहता है और पिच भी स्लो रहती है। इसी वजह से सीएसके ने उनका काफी अच्छी तरह से यूज किया था।