पंजाब किंग्स (PBKS) के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन (Sam Curran) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ पहले मैच में अपनी धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो अपनी इस पारी से काफी खुश हैं और इतने शानदार तरीके से टूर्नामेंट का आगाज करके काफी अच्छा लग रहा है। सैम करन ने ये भी कहा कि लियाम लिविंगस्टोन के साथ बल्लेबाजी करने की वजह से उनके लिए चीजें आसान हो गईं।
पंजाब किंग्स ने सीजन के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हरा दिया। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ये मुकाबला चंडीगढ़ के मुल्लानपुर में बने नए स्टेडियम में आयोजित हुआ। पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रनों का स्कोर बनाया। इस टार्गेट को पंजाब किंग्स ने 20वें ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सैम करन और लियम लिविंगस्टोन ने पंजाब किंग्स के लिए काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। सैम करन ने 47 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 63 रन बनाए, जबकि लियाम लिविंगस्टोन ने 21 गेंद पर 38 रनों की नाबाद पारी खेली।
हम गेम को आखिर तक लेकर जाना चाहते थे - सैम करन
सैम करन को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके बाद उन्होंने बातचीत के दौरान कहा,
मैं अपनी पारी से काफी खुश हूं। अपने नए होम ग्राउंड में जीत के साथ आगाज करना काफी शानदार है। दिल्ली कैपिटल्स के वो दोनों गेंदबाज काफी वर्ल्ड क्लास हैं और भारत के लिए कई सारे मैच खेल चुके हैं। हालांकि हम गेम को आखिर तक लेकर जाना चाहते थे, क्योंकि हमारे पास तब चांस था। लियाम लिविंगस्टोन के साथ बल्लेबाजी करना काफी स्पेशल रहा। मैंने रिस्क लिया और लक मेरे साथ था। फ्लडलाइट्स के अंदर विकेट थोड़ी अच्छी हो गई। गेंद ज्यादा स्पिन नहीं हो रही थी।