इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम करन जो इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले थे। उन्होंने कहा है कि वो महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में आईपीएल में खेलना का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, उनका यह सपना सच हो पाएगा या नहीं इसकी उम्मीद नहीं जताई जा सकती क्योंकि आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
कोरोना वायरस के कारण अभी पूरे विश्व में हाहकार मचा हुआ है। इस वायरस ने ब्रिटेन को भी अपनी चपेट में ले लिया है और जिस कारण वहां पर सरकार ने लॉक डाउन किया हुआ है और लोग अपने घरों पर बंद है। सैम करन जो आईपीएल में इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके हैं, उन्होंने कहा कि मैं फ्रेंचाइजी बदलने के बाद काफी उत्साहित हूं। इस खिलाड़ी ने आगे कहा,'चेन्नई सभी बड़े नामों के साथ एक बड़ी फ्रेंचाइजी है और मैं एमएस धोनी के नेतृत्व में खेलने का इंतजार नहीं कर सकता।'
ये भी पढ़े- IPL 2020 को लेकर वीवीएस लक्ष्मण का सुझाव, टी20 वर्ल्ड कप से पहले करवाने से होगा फायदा
सैम करन ने आगे कहा,'धोनी और कोहली दो बड़े खिलाड़ी हैं, लेकिन सभी भारतीय खिलाड़ी सुपरस्टार हैं। चेन्नई एक बूढ़ी टीम है और ऐसे में कुछ सीनियर खिलाड़ी हैं जो लगातार खेल रहे हैं। उम्मीद है कि वे युवा खिलाड़ियों को सुझाव देगें, कुछ ऐसा है जो मैं वास्तव में आगे देख रहा हूं।'
बीते साल दिसबंर महीने में खिलाड़ियों की हुई नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खिलाड़ी को 593,000 पाउंड में खरीदा था लेकिन उन्हें लगता है कि अगर आईपीएल रद्द होता है को उन्हें इसमें से एक भी पैसा नहीं मिलेगा। वहीं इस खिलाड़ी ने बताया कि वो टूर्नामेंट से शुरू होने से पहले तक इस बारे में सोच रहे थे कि वो इन पैसो को कहां खर्च करेंगे। उन्होंने कहा कि वो इस पैसों से एक फ्लैट खरीदने वाले थे, लेकिन अब ऐसा संभव होता हुआ नहीं दिख रहा है।