इंग्लैंड (England Cricket team) के युवा ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) ने कहा कि उनका ध्यान आगामी आईपीएल नीलामी (IPL 2023 mini-auction) पर लगा है, जिसका आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा कि वो अपने घर में बैठकर टीवी पर नीलामी देखेंगे।
करन ऑलराउंडर हैं और ऐसे में आगामी नीलामी में उनकी मोटी रकम पर बिकने की उम्मीद है। सरे के ऑलराउंडर ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में संपन्न टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट में 6 मैचों में 11.38 की औसत से 13 विकेट लिए। फाइनल में करन ने 4 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए थे।
करन ने वॉनी एंड टफर्स क्रिकेट क्लब पोडकास्ट पर बातचीत करते हुए कहा, 'मैं शुक्रवार को टीवी पर नीलामी देखूंगा। मेरे ख्याल से जब मेरा नाम आएगा तो फ्रेंचाइजी से उम्मीद रहेगी कि अपना पैडल उठाएं।'
24 साल के सैम करन ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी सफलता का श्रेय कप्तान जोस बटलर को दिया। उन्होंने कहा कि बटलर चाहते थे कि वो खेल के तीनों चरणों में गेंदबाजी करें और इसके लिए पूरा समर्थन भी दिया।
करन ने कहा, 'पाकिस्तान में जोस बटलर ने मुझे अपने कमरे में बातचीत करने के लिए बुलाया था। उन्होंने कहा, 'आप जानते हैं कि आप गेंदबाजी में शुरूआत करने वाले हैं और तीनों दृष्टिकोण में गेंदबाजी करने के बारे में आपके क्या विचार हैं? मैं आपका समर्थन करूंगा।' यह ऐसा था कि वो चाहते थे कि मैं तीनों चरण में गेंदबाजी करूं। पहले मैं नई गेंद से ज्यादा गेंदबाजी करता था।'
उन्होंने आगे कहा, 'मोइन और जोस ने संभवत: कहा कि अगर आपको विश्वास है तो हम पूरे समय आपका समर्थन करेंगे।'
करन का टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी रहा था। उन्होंने केवल 6.52 रन प्रति ओवर से रन खर्च किए।