IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने के बाद मैं और बेहतर प्लेयर बन गया हूं - सैम करन

सैम करन
सैम करन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर सैम करन ने आईपीएल की अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सैम करन के मुताबिक आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने के बाद अब वो ज्यादा बेहतर प्लेयर बन गए हैं।

सैम करन एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने आईपीएल के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। सीएसके की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई तो नहीं कर पाई लेकिन सैम करन ने जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। उन्होंने 14 मुकाबलों में 22.46 की औसत से 13 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा बैटिंग में भी उन्होंने 131 की शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए और टीम के लिए ओपनिंग और फिनिशर दोनों की भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें: आंद्रे रसेल की धुआंधार पारी की बदौलत कोलंबो किंग्स ने गाले ग्लैडिएटर्स को 34 रन से हराया

साउथ अफ्रीका दौरे पर गए सैम करन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,

मुझे आईपीएल में काफी मजा आया और मेरे हिसाब से वहां खेलकर मैंने काफी कुछ सीखा और अपने गेम को एक अलग स्तर तक लेकर गया। चेन्नई सुपर किंग्स में जिस तरह का कोचिंग स्टाफ था और जिन खिलाड़ियों के साथ मैंने खेला उससे मुझे काफी फायदा मिलेगा। मेरे हिसाब से चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने के बाद मेरे गेम में काफी सुधार हुआ है। उम्मीद है कि मैं अपने प्रदर्शन में सुधार करता रहुंगा और मुझे इंग्लैंड की तरफ से लगातार खेलने का मौका मिलेगा।

सैम करन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में किया जबरदस्त प्रदर्शन

आपको बता दें कि सैम करन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भी जबरदस्त गेंदबाजी की थी। उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 28 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। इंग्लैंड ने पहले टी20 में साउथ अफ्रीका की टीम को 5 विकेट से हराया था और जॉनी बेयरेस्टो ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें: 3 बड़े बदलाव जो पिछले 25 सालों में भारतीय टीम में आए

Quick Links