इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का टाइटल अपने नाम कर चुकी है और उनको चैंपियन बनाने में युवा ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) का काफी बड़ा योगदान रहा। सैम करन को फाइनल मुकाबले में ना केवल प्लेयर ऑफ द मैच बल्कि पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया। हालांकि आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप में सैम करन कमेंट्री टीम का हिस्सा थे और इस बार उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बना दिया।
सैम करन ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनका परफॉर्मेंस कितना बेहतरीन रहा। इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट की बात करें तो उन्होंने कुल मिलाकर 13 विकेट चटकाए और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.52 का रहा।
सैम करन पिछले साल इंजरी की वजह से टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे और कमेंट्री की थी
हालांकि पिछले साल वर्ल्ड कप में कहानी काफी अलग थी। सैम करन टूर्नामेंट से पहले इंजरी का शिकार हो गए थे और इसी वजह से उनका चयन इंग्लैंड टीम में नहीं हुआ था। पिछले साल सैम करन ने कमेंट्री की थी। हालांकि इस बार कहानी अलग थी। सैम करन ने मैदान में ना केवल वापसी की बल्कि अपनी टीम को चैंपियन बनाने में भी अहम योगदान दिया।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल भी अपने नाम कर लिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरो में 137/8 का स्कोर बनाया, जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में 138/5 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड के लिए यह दूसरा मौका है, जब उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। इससे पहले 2010 में भी उन्होंने ट्रॉफी जीती थी।