भारत के खिलाफ धमाकेदार डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को बीच सीरीज से बुलाया गया वापस, सामने आई बड़ी वजह

Australia v India - Men
सैम कोंस्टास ने भारत के खिलाफ जबरदस्त डेब्यू किया था

Sam Konstas Return Home Mid Series : भारतीय टीम के खिलाफ धमाकेदार डेब्यू करने वाले युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सैम कोंस्टास श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे। हालांकि पहले टेस्ट मैच के बाद अब उन्हें वापस घर भेजने का फैसला लिया गया है। श्रीलंका में स्पिन की मददगार पिचों पर सैम कोंस्टास को नहीं खिलाने का फैसला किया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर के तौर पर उस्मान ख्वाजा के साथ ट्रैविस हेड को मैदान में उतारा है। जबकि जोश इंग्लिस को पहले टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका दिया था और उन्होंने जबरदस्त शतक लगाकर इस भरोसे पर खरा भी उतरे थे।

Ad

अब सेलेक्टर्स ने सैम कोंस्टास को घर भेजने का फैसला किया है। कोंस्टास अब ऑस्ट्रेलिया जाकर डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलेंगे। उन्हें क्वीसलैंड के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स के लिए शेफील्ड शील्ड में हिस्सा लेना है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर लिया है। ऐसे में टीम अगर श्रीलंका के खिलाफ दूसरा मैच हारती भी है, तब भी उनके ऊपर ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है। ऐसे में कोंस्टास को लेकर वो रिस्क ले सकते हैं।

सैम कोंस्टास ने बीच सीरीज से वापस जाने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

सैम कोंस्टास ने सीरीज के बीच के दौरान वापस घर लौटने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बातचीत के दौरान कहा,

हमारा प्लान यही था। उम्मीद है मैं पहले मैच के लिए उपलब्ध रहुंगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम में होना और ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा जैसे खिलाड़ियों से सीखना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है। उपमहाद्वीप की पिचों का अनुभव भी मुझे मिला। इन कंडीशंस में क्या चीज काम करती है, उसको समझने की जरूरत है। उम्मीद है कि सिडनी पहुंचने के बाद मैं इसी तरह की तैयारी करुंगा। आपको अपनी स्ट्रेंथ के हिसाब से चलना होगा।

दरअसल सैम कोंस्टास को इसलिए वापस भेजा गया, क्योंकि वो दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलने वाले थे। इसी वजह से डोमेस्टिक क्रिकेट के लिए उन्हें रिलीज कर दिया गया। आपको बता दें कि कोंस्टास ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान डेब्यू किया था और पहले ही मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications