39 Runs in One Over : क्रिकेट में आपने कई बार एक ओवर में 6 छक्के लगते हुए देखा या सुना होगा। टी20 इंटरनेशनल में पहली बार यह कारनामा भारत के युवराज सिंह ने किया था, जिन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ लगातार 6 छक्के लगाए थे। इसके बाद कई और बल्लेबाजों ने भी यह बड़ा कारनामा कर दिखाया। हालांकि अब सामोआ के बल्लेबाज ने एक ही ओवर में 39 रन बनाकर नया रिकॉर्ड बना दिया है।
मंगलवार को आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप सब रीजनल ईस्ट एशिया पैसेफिक क्वालीफायर ए इवेंट में सामोआ और वनातू के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में सामओ के डेरियस विस्सर ने एक ही ओवर में 39 रन ठोककर वर्ल्ड क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया।
डॉट बॉल खेलने के बावजूद एक ओवर में बना दिए 39 रन
डेरियस विस्सर ने वनातू के तेज गेंदबाज नलीन निपीको के एक ही ओवर में छह छक्के जड़ दिए। इसके अलावा निपीको ने तीन नो बॉल भी डाले और इस तरह उनके एक ही ओवर में 39 रन बन गए। यह पारी का 15वां ओवर था और नलीन निपीको के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। विस्सर ने पहली तीन गेंद पर लगातार छक्के लगाए और इसके बाद चौथी गेंद पर भी छक्का जड़कर अपनी टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। हालांकि पांचवीं गेंद डॉट बॉल रही थी लेकिन इसके बाद नो बॉल पर उन्होंने छक्के जड़कर एक ओवर में 39 रन बनाने का कारनामा कर दिया।
टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में बना सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड
मेंस टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में यह एक ओवर में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है। इससे पहले युवराज सिंह ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में 36 रन बनाने का कारनामा किया था। हालांकि सामोआ के बल्लेबाज ने उनका यह रिकॉर्ड अब तोड़ दिया है। इसके अलावा किरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन और दीपेंद्र सिंह ऐरी जैसे बल्लेबाजों का रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया है।
विस्सर ने इस मुकाबले में सिर्फ 62 गेंद पर 132 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में कुल मिलाकर 14 छक्के लगाए। उनके इस धुआंधार पारी के दम पर सामोआ ने शानदार जीत हासिल की। टूर्नामेंट में यह उनकी दूसरी जीत थी।