IPL 2017: सैमुएल बद्री ने पोलार्ड की पारी की सराहना की

अक्सर ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि किसी गेंदबाज द्वारा हैट्रिक लेने के बाद टीम को मैच में हार का सामना करना पड़ता हो। ऐसा आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज सैमुएल बद्री के साथ हुआ। उन्होंने बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हैट्रिक लेकर मुंबई इंडियन्स का स्कोर 7/4 कर दिया था। जब बद्री!बद्री! के नारे मैदान में लग रहे थे उसी समय मुंबई इंडियन्स के किरोन पोलार्ड ने बल्ले से आतिशबाजी कर मैच आरसीबी के हाथों से निकाल लिया। बद्री ने अपने हमवतन पोलार्ड की इस पारी की जमकर तारीफ़ की और उन्हें एक परिपक्व खिलाड़ी भी बताया। ज्ञात हो कि पोलार्ड ने 45 गेंदों में 70 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। बकौल बद्री "सीधे बल्ले से खेलना इस पिच पर अच्छा विकल्प था। जैसा कि पोलार्ड ने कुछ गेंदों को ताकत से खेला जो सीधे डाउन द ग्राउंड थी। उन्होंने परिपक्वता से बल्लेबाजी की और अपने चरित्र में काफी हिम्मत दर्शाई।" मुंबई इंडियन्स की ओर से खेलने वाले गेंदबाज मिचेल मेक्लेनघन ने भी पोलार्ड की इस बेहतरीन पारी की तारीफ करते हुए कहा कि मैंने जहां तक देखा है, यह उनकी श्रेष्ठ पारी है और इसे कमतर नहीं आंका जाना चाहिए। उनके अनुसार पोलार्ड ने उपरी क्रम के जल्दी आउट होने के बाद शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जैसा चरित्र दर्शाया। गौरतलब है कि पोलार्ड पारी के 18वें ओवर तक क्रीज पर टिके रहे और मुंबई इंडियन्स को लगभग मैच में विजय दिलाकर ही मैदान से बाहर गए. जब वे आउट हुए, तब उनकी टीम को जीत के लिए 15 गेंदों में 17 रनों की आवश्यकता थी और क्रुनाल पांड्या के साथ उनके भाई हार्दिक पांड्या क्रीज पर थे। मेक्लेनघन ने ने हार्दिक और क्रुनाल की भी तारीफों के पुल बांधे और कहा कि वे दोनों विश्वस्तरीय क्रिकेटर हैं तथा उनमें दबाव झेलने की गजब की क्षमता मौजूद है।