Sana Mir Slams Pakistan Team Selection : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 किसी भी लिहाज से मेजबान पाकिस्तान के लिए सही साबित नहीं हुआ। उन्हें 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी लेकिन महज 5 दिन में टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। सबसे पहले अपने होम ग्राउंड में उन्हें न्यूजीलैंड से हार मिली और उसके बाद दुबई में भारत से हार का सामना करना पड़ा। इन दो हार के बाद पाकिस्तानी टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है। इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। खासकर स्क्वाड सेलेक्शन को लेकर काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
इसी कड़ी में पाकिस्तान वुमेंस टीम की पूर्व कप्तान सना मीर ने भी मोहम्मद रिजवान और उनकी टीम पर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने काफी तीखा बयान पाकिस्तान टीम के परफॉर्मेंस को लेकर दिया है। सना मीर ने स्क्वाड सेलेक्शन पर सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि इस टीम को अगर एम एस धोनी भी होते तो वो भी ना जिता पाते।
सना मीर ने पाकिस्तान के स्क्वाड सेलेक्शन पर उठाए सवाल
सना मीर ने 'गेम ऑन है' कार्यक्रम में बातचीत के दौरान पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी और टीम सेलेक्शन पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा,
जो 15 खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सेलेक्ट किए गए थे अगर आप एम एस धोनी या यूनिस खान को भी इस टीम का कप्तान बना देते तो फिर कोई भी इस टीम को नहीं जिता पाता। इसकी वजह यह है कि कंडीशंस के हिसाब से इस टीम का सेलेक्शन ही नहीं किया गया था। जब मैं मैच देख रही थी तो फिर एक दोस्त का मैसेज आया कि भारत ने 2 विकेट पर 100 रन बना लिए हैं और लगता है कि अब मैच पाकिस्तान के लिए खत्म हो गया है। मैंने कहा कि मैच तो तभी खत्म हो गया था जब टीम का ऐलान हुआ था। हम आधा टूर्नामेंट तभी हार गए थे, जब स्क्वाड का ऐलान हुआ था।
आपको बता दें कि सना मीर पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान रह चुकी हैं। उन्होंने टीम के लिए 300 से ज्यादा मुकाबले खेले थे।